भारत के मशहूर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इस समय लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं जिस कारण उन्हें दुनिया भर से तारीफ मिल रही हैं। इसी बीच हरभजन सिंह ने हार्दिक पांड्या की तारीफ में कई प्रमुख बातें कहीं हैं। हरभजन सिंह ने कहा, “पांड्या अब टीम इंडिया के लिए प्रॉपर फिनिशर बन चुके हैं। कॉन्फिडेंस हर दिन के साथ बढ़ रहा है।वह ऐसा खिलाड़ी है जो टीम इंडिया के लिए पूरी तरह से फिनिशर बन चुका है।वह रसेल जैसा अच्छा है, या उससे बेहतर ही मैं कहूंगा।वह अपनी इच्छा के हिसाब से छक्के लगाता है।”
हरभजन सिंह ने इंडिया टुडे को इंटरव्यू देते हुए कहा,’उसके पास हमेशा से टैलेंट था। हमें पता था कि वह बड़े छक्के लगा सकता है। लेकिन अब वह लगातार ऐसा खेल रहा है। उसको पता है कि कैसे रुककर मैच फिनिश करना है।’
हरभजन सिंह ने हार्दिक की बल्लेबाजी की तारीफ की। उन्होंने अपने पर्सनल एक्सपीरियंस को शेयर भी किया। हरभजन सिंह ने कहा, ‘उसके पास टेकनीक भी है, वह ऐसा खिलाड़ी है, जो सिंगल्स भी लेता है। वह ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जिसे बस छक्के लगाना अच्छा लगता है। वह बहुत मैच्योर बल्लेबाज है, उसके पास अच्छी टेकनीक है। उसको जिम्मेदारी लेते हुए देखना और जीत दिलाते हुए अच्छा लगता है। वह अटैकिंग खिलाड़ी है और साथ ही बहुत सेंसिबल है। उसको पता है कि किस गेंदबाज पर निशाना साधना है। उसकी बल्लेबाजी किसी अन्य बल्लेबाज जितनी अच्छी है। अगर वह कुछ ओवर गेंदबाजी कर सके तो यह और अच्छा होगा।’