आपने दुनिया में बहुत सारे मेंढक देखे होंगे,बहुत सारे मेंढकों के नाम सुने होंगे… लेकिन आपने आज तक किसी ऐसे मेंढक का नाम नहीं सुना होगा जिसका नाम किसी शहर पर रखा गया हो..जी हां जमीन में गड्ढा खोदने वाले एक मेंढक का नाम भारत के शहर बेंगलुरु के नाम पर रख दिया गया है। इस मेंढक को 2018 में खोजा गया था और यह पहली बार हुआ है जब देश में किसी शहर के नाम पर किसी मेंढक का नाम रखा गया है।
खबरों के अनुसार मेंढक की नई प्रजाति का नाम स्फैरोथिका बेंगलुरु रखा गया है। इसे खोजने वाले माउंट कार्मेल कॉलेज के प्रोफेसर दीपक पी ने मेढ़क की तस्वीरें जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया में भेजी है। इस पर और रिसर्च की जानी है। मेंढक का नामकरण करने वाली वैज्ञानिकों की टीम का कहना है कि मेंढ़कों के रहने की प्रकृति जगह को दोबारा तैयार करने की जरूरत है। यह मेंढक बेंगलुरु शहर के राजनकुंटे में एक बंजर जगह पर मिला था।
प्रोफ़ेसर दीपक का कहना है, “इस प्रजाति को सुरक्षित रखना और इसके लिए रहने लायक जगह तैयार करना हमारे लिए बड़ी जिम्मेदारी है।हम देश में और नई प्रजातियां खोजने की कोशिश में जुटे हैं। देश के सबसे तेज विकसित होने वाले शहरों में नई प्रजाति खोजने की कोशिश कर रहे हैं और यह सबसे ज्यादा चैलेंजिंग भी है।”
- Vangeliya Pandeva की बड़ी भविष्यवाणी : भारत में पड़ेगा अकाल, क्या एलियंस करेंगे भारत पर अटैक
- कार के इंजन से इस शख्स ने बनाया हेलीकॉप्टर, हवा में भी उड़ाया, जानिए क्या है पूरा मामला
- भारत के इस गांव में अनपढ़ से लेकर पढ़े-लिखे तक सभी बोलते हैं संस्कृत भाषा, हर घर से निकला है एक इंजीनियर
- ‘मेरी गाय दूध नहीं देती है, आप उसे थाने में बुलाइये और समझाइए’, गाय को लेकर अजीब शिकायत के साथ थाने पहुंचा शख्स, जानिए क्या है पूरा मामला
- इस सरपंच ने बदली गांव की बेटियों की जिंदगी, हर बेटी के जन्म पर परिजनों से लगवाए जाते हैं 111 पौधे