वैश्विक महामारी कोरोने के चलते 2020 की शुरुआत क्रिकेट के लिहाज से कुछ खास नहीं रही थी। इस महामारी ने क्रिकेट पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया था। लेकिन अब क्रिकेट अपने पुराने रंग में लौट चुका है। आईपीएल 2020 के सफल आयोजन के बाद भारत अब जल्द ऑस्ट्रेलिया से उन्हीं की धरती पर वनडे,टी-20 और टेस्ट सीरीज में भिड़ने वाला है। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से पहले वनडे मुकाबले के साथ होगी। 2020 का भारत का ये पहले विदेशी दौरा है। ऐसे में करीब 1 महीने से ज्यादा समय तक चलते वाली ये श्रृंखला भारतीय टीम के लिए काफी अहम रहेगी।
इस दौरे के लिए भारतीय टीम के सभी प्रारूपों के 30 खिलाड़ी एक साथ यूएई से ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकें है।पिछले दौरे की वनडे सीरीज में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। भले ही इतिहास में कंगारू भारत पर भारी पड़े हो लेकिन समय और क्रिकेट का दौर पूरी तरह से बदल चुका है। ऑस्ट्रेलिया भी इस बात को अच्छे से जानती है इस बार टीम इंडिया से उन्हें कड़ी चुनौती मिलने वाली है। आज हम आपको दोनो टीम के वनडे में अब तक के रहे आंकडों के बारे में बताने जा रहें है।
27 नवंबर को पहला वनडे
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को पहले वनडे मुकाबले के साथ होगी। इसके बाद इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 30 नवंबर को होगा। दोनो ही एकदिवसीय मुकाबले सिडनी के मैदान पर खेले जाएंगे। जबकि तीसरा मैच 3 दिसंबर को मनुका ओवल में होगा।
क्या कहते है आंकड़े
दोनों ही टीमें एक दूसरे की कड़ी प्रतिद्विंदी मानी जाती रही है। हालांकी ऑस्ट्रेलिया वनडे में भारतीय टीम पर थोड़ी भारी रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 140 वनडे खेले गए हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 78 जबकि भारत ने 52 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं 10 मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया है जबकि इन आंकड़ों के अलावा 5 मैच ऐसे भी रहे जो रद्द हो गए। वहीं अगर कंगारूओं की धरती पर खेले गए वनडे मुकाबलों की बात करें तो 51 मैचों में से भारत ने 13 ही जीते हैं और 36 में उसे हार मिली है। दोनों टीमों के बीच हुए बीते पांच मुकाबलों की बात करें तो भारत ने दो मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने तीन मुकाबले जीते हैं।
भारत को खलेगी रोहित की कमी
भारतीय टीम के सबसे सफल ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा चोट के चलते इस बार वनडे और टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। टीम इंडिया के लिए रोहित कितने अहम है ये किसी से छिपा नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित के आंकड़े भी शानदार रहें है। मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 40 वनडे मैचों में 61.33 के औसत से 2,208 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक (209) भी शामिल है। रोहित के बाद इस समय मौजूदा भारतीय टीम में कोहली ही है जिन्होनें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए है।
गेंदबाजों में सबसे सफल रहें जडेजा
गेंदबाजी की बात करें तो टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज रहें है। मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों में रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 3/35 के बेस्ट प्रदर्शन के साथ 27 विकेट लिए हैं। आईपीएल में जडेजा का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा था। ऐसे में 27 नवंबर में शुरु होने वाली वनडे सीरीज में जडेजा का योगदान भारत के लिए काफी अहम रहेगा।