48 वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज दिल्ली क्राइम बेस्ट ड्रामा सीरीज चुनी गई है। इसके साथ ही यह वेब सीरीज भारत की ओर से एमी अवॉर्ड जीतने वाली पहली वेब सीरीज बन गई है। यह वेब सीरीज सन 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया रेप केस पर आधारित थी। जिसको मशहूर डायरेक्टर ऋषि मेहता ने डायरेक्ट किया था। इसमें सैफाली शाह लीड रोल में थी तथा उन्होंने इस फिल्म में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस का महत्वपूर्ण किरदार अदा किया था। इस साल के इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में भारत की ओर से तीन कैटेगरी में नॉमिनेशन थे। दिल्ली क्राइम के अलावा अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज मेड इन हेवन में लीड किरदार निभाने वाले अर्जुन माथुर एमी अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेटेड हुए थे, हालांकि यह अवार्ड उन्हें मिलकर यूके की टीवी सीरीज रिस्पांसिबल चाइल्ड के एक्टर बिली बैलेट को मिला।
🔊 Delhi Crime has won the International Emmy for Best Drama Series 🔊
❤️ Congratulations to the entire team ❤️@ShefaliShah_ @RasikaDugal @_AdilHussain @rajeshtailang @RichieMehta @CastingChhabra @GoldenKaravan #SanyukthaChawlaShaikh @Yashaswini__ @IvanhoePictures pic.twitter.com/eU1JISNOWM— Netflix India (@NetflixIndia) November 23, 2020
यह क्राइम बेस्ड ड्रामा सीरीज दिसंबर 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप के मामले पर बनाई गई थी। सीरीज में दिखाया गया था कि दिल्ली पुलिस ने कितनी तत्परता से मामले की जांच की और कुछ ही घंटों में मुख्य आरोपियों को पकङ लिया। सीरीज में यह भी दिखाया गया था कि केस की जांच में पुलिस को किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा। केवल 7 एपिसोड की इस सीरीज में शेफाली शाह ने डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का मुख्य किरदार निभाया था। सीरीज का डायरेक्शन रिची मेहता ने किया था। डेल्ही क्राइम को बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटिगरी में अवॉर्ड मिलने पर शेफाली शाह ने भी सोशल मीडिया पर काफी खुशी जताई है