भारत और पाकिस्तान को क्रिकेट की दो सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी टीमें माना जाता है। भले ही दोनों टीमें आपसी मतभेंदों के चलते अब क्रिकेट फील्ड पर कम ही नजर आती हो लेकिन आईसीसी इवेंट्स में दोनों टीमों के मुकाबले देखना काफी दिलचस्प रहता है। पाकिस्तान के बाद अगर भारत के लिए कोई दूसरी सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी टीम है तो वो है ऑस्ट्रेलिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत काफी दिलचस्प होती है। एक बार फिर दोनों टीमें जल्द मैदान पर दिखाई देने वाली है। 3 मैचों की वनडे, 3 मैचों की टी-20 औक 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है।
27 नवंबर को सिडनी में पहले वनडे के साथ इस दौरे की शुरुआत होगी। लेकिन वनडे और टी-20 के बाद शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों की भिड़त देखने के लिए हर कोई बेताब है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का इतिहास ही कुछ ऐसा रहा है जिसने हमेशा से फैंस के बीच दोनों टेस्ट की कई यादों को जिंदा रखा है। वी.वी.एस लक्षमण, सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, विराट कोहली जैसे तमाम खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में कई यादगार लम्हें फैंस को दिए है। लेकिन एडिलेड के मैदान पर कपिल देव का तहलका आज तक हर भारतीय क्रिकेट फैन के जहन में जिंदा है।
जब एडिलेड में आया था कपिल देव का तूफान
80 के दशक में क्रिकेट की दुनिया में तेज गेंदबाजों का दौर चल रहा था। वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने कई बड़ी टीमों के सामने कड़ी चुनौती पेश की थी। लेकिन इसी दौर में कपिल देव के नाम क्रिकेट की दुनिया में हर किसी की जुबां पर आ गया था। 1985 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीज एडिलेड के मैदान पर टेस्ट मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में कपिल देव की गेंदबाजी ने कंगारुओं की कमर तोड़ कर रख दी थी। इस मैच में भारत के स्टार ऑलराउंडर कपिल देव ने आठ विकेट झटके थे और भारत को इस मुकाबले में पूरी तरह से अकेले दम पर वापसी करा दी थी। उस मुकाबले में कपिल देव की गेंदबाजी देख कर ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम हैरान रह गई थी। आज भी कपिल देव के इस प्रदर्शन को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर किए भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सबसे बेहतरीन माना जाता है।
कपिल देव को चुना गया था मैन ऑफ द मैच
एडिलेड के मैदान पर खेले गए उस मुकाबले में कपिल देव को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था। कपिल देन के गेंदबाजी की बदौलत ही भारत उस मुकाबले को ड्रॉ करा पाने में कामयाब रहा था। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के बाद एक समय भारत मुकाबले में काफी पीछे हो गया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहली इनिंग में 381 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कपिल देव के आंकड़े शानदार
कंगारुओं के खिलाफ कपिल देव के आंकड़े काफी शानदार रहें है। ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट कपिल देव के नाम हैं। कपिल ने ऑस्ट्रेलिया में 11 टेस्ट मैच खेलकर सबसे ज्यादा 51 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान 108 रन देकर 8 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
Image Source: Tweeted by @therealkapildev