जानिए हर महीने क्यों मनाया जाएगा खुशहाल दिवस, उत्तर प्रदेश के हर गांव में होगा कार्यक्रम

माता तथा शिशु की मृत्यु दर में कमी लाने के लिए परिवार नियोजन कराना आवश्यक है। इसीलिए हर महीने की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस के रूप में मनाया जाएगा । अगर इस दिन कोई राष्ट्रीय अवकाश होगा तो अगले दिन इस कार्यक्रम का आयोजन होगा।

0
320
चित्र साभार: ट्विटर @swatantrabjp

आप सभी जानते हैं कि गर्भावस्था दुनिया की सबसे कठिनतम अवस्था होती है। एक मां अपने जीवन को दांव पर लगाकर अपने शिशु को जन्म देती है। माता तथा शिशु की परिवार में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसीलिए समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए और इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए सरकार एक नया प्रयास कर रही है। प्रदेश सरकार ने अब इसके व्यापक प्रचार प्रसार को लेकर हर महीने की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर राज्य से लेकर गांव तक सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर परिवार नियोजन संबंधी गतिविधियों, जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, जय प्रताप सिंह ने बताया कि वह स्वयं 21 नवंबर 2020 को जनपद सिद्धार्थनगर में खुशहाल परिवार दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

हम आपको बता दें इस संबंध में मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अपर्णा उपाध्याय ने जानकारी दी। उन्होंने बताया प्रदेश स्तर पर सभी जनपदों के जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इस आयोजन के दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मातृ एवं शिशु की मृत्यु दर में कमी लाने के लिए परिवार नियोजन बहुत महत्वपूर्ण है। प्रदेश सरकार इन सेवाओं को समुदाय स्तर पर लक्ष्य निर्धारित कर इसकी स्वीकार्यता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। हर ब्लाक में 10 संपत्ति की काउंसलिंग का लक्ष्य लिया गया है। टारगेट ग्रुप में आने वाली सभी महिलाओं की लाइन लिस्टिंग शहरी एवं ग्रामीण समुदाय में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा की जाएगी।

Image Source: Tweeted by @swatantrabjp

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here