आजकल घूमने, मॉडलिंग करना, दोस्तों के साथ एंजॉयमेंट ये सभी चीजें काफी आम हैं और इन सभी में एक बात आम है वो है फोटो। आजकल ओकेजन कोई भी हो वो बिना फोटोग्राफी के अधूरा ही रहता है। ऐसे में 21वीं सदी की उभरती जनरेशन को अच्छे कैमरे का बेहद शौक है। एक-दूसरे में एक से एक बेहतरीन कैमरा खरीदने की जैसे होड़ लगी हो। मार्केट में कई कंपनियों के बहुत से कैमरा बहुत अच्छे फीचर्स के साथ मौजूद हैं।
यूं तो एक अच्छा कैमरा कई हज़ार की रेंज में आता है लेकिन अगर आप बजट में लेने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि कैमरा 25,000 रूपए से शुरू हो जाते हैं जो स्पेसिफिकेशन के हिसाब से फिर कई लाख तक खरीदे जा सकते हैं। पिछले कुछ सालों के मुकाबले अब कैमरा की कीमत में काफी गिरावट आ चुकी है। आज हम आपके लिए ऐसे ही कैमरे लाए हैं जो अच्छी स्पेसिफिकेशन के साथ ही आपके बजट को सूट करेंगे।
कौन सा कैमरा है बेहतर
Nikon D3200
कैमरा की बात हो और Nikon का नाम ना आए ऐसा नहीं हो सकता। अब तक बेहतरीन कैमरा में से कई Nikon ने ही बनाएं है। वहीं अगर बात करें D3200 की तो ये 24.2 MP के साथ आता है। ये 7.7W x 12.5H x 9.6 Dcm का है। Nikon D3200 में डिजिटल SLR कैमरा में CMOS Sensor दिया गया है। इसके अलावा ये SD, SDHC, SDXC टाइप के मेमोरी कार्ड सपोर्ट करता है। Nikon D3200 में 3 Inch की स्क्रीन दी गई है। इस कैमरे से 1920×1080 Pixels (1080p HD),1280×720 Pixels (720p HD) पर वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। वहीं इस कैमरा का ISO की बात की जाए तो ये कैमरा Auto, 100-12800 ISO को सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं EN-EL14 Rechargeable Li-ion Battery (with terminal cover), Reference CD, DK-20 Rubber Eyecup, DK-5 Eyepiece Cap, MH-24 Battery Charger, EG-CP14 Audio/Video Cable, BS-1 Accessory Shoe Cover, UC-E17 USB Cable, AN-DC3 Strap, BF-1B Body Cap, View NX 2 CD-ROM, भी दी गई है। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि ये मात्र 28,950 रुपए से शुरू होता है। आप अपनी रिक्वायरमेंट के हिसाब से इसे खरीद सकते हैं।
Canon EOS 1200D Kit
Canon का ये डिजिटल SLR कैमरा CMOS Sensor पर काम करता है। ये SD, Eye-Fi, SDXC, SDHC जैसे मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करता है। इसमें 3 Inch की स्क्रीन दी गई है। आपको बता दें कि इससे 1920×1080 Pixels (1080p HD), 1280×720 Pixels (720p HD), 640×480 Pixels (VGA) पर वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। वहीं ये Auto, Manual, 100-12800 ISO सपॉर्ट करता है। इसके अलावा इसमें Canon EOS 1200D(EF S18-55 IS II Kit Lens),Wide Strap, Interface Cable, Software (CD-ROM), E10E (Only for LP-E10), Battery Pack LP-E10 दिया गया है। इसे आप 24,990 रुपए में खरीद सकते हैं।
Nikon D5200
इसमें भी बाकी कैमरे की तरह CMOS Sensor दिया गया है। Nikon D5200 भी SD, SDHC, SDXC टाइप के मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करता है। इस कैमरे से 1920×1080 Pixels (1080p HD),1280×720 Pixels (720p HD) पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। ये Auto, 100-25600 ISO सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें Warranty Card), Digital Camera D5200 with Lens AF-S DX VR 18 55 mm/ f/3.5 f/5.6 G II 1 Set (Including: Strap, AV Cable, Software, Manual and Guide Book, USB Cable, Eyepiece Cap, Rechargeable Battery, Battery Charger दिया गया है। इसे आप 29,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
Canon EOS 1100D
Canon का EOS 1100D मॉडल CMOS Sensor पर काम करता है। ये भी SD, SDHC, SDXC मेमोरी कार्ड सपोर्ट करता है। इसमें 2.7 Inch की स्क्रीन दी गई है। इस कैमरे से 1280×720 Pixels (720p HD) पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। Canon EOS 1100D Auto, 100-6400 ISO को सपॉर्ट करता है। इसमें Digital Camera EOS 1100D, Lens EF-S 18-55mm f 3.5-5.6 IS, Wide Strap EW-100 D'III, Battery Charger LC-E10, Battery Pack LP-E10, Interface Cable IFC-200U/500U, AV Cable AVC- DC400ST, Eyecup Eh, EOS Digital Solution Disk, User Manual दिया गया है। ये 33,995 रुपए से शुरू होता है।
Sony Alpha ILCE-3000K
ये मिररलेस कैमरा CMOS सेंसर पर काम करता है। ये Auto, 100-3200 ISO को सपोर्ट करता है। इस कैमरे से 1920×1080 पिक्सल (1080p एचडी) के रिज़ॉल्यूशन में रिकॉर्डिंग की जा सकती है। ये मेमोरी स्टिक Pro Duo, मेमोरी स्टिक Pro HG-Duo, SD, SDHC, SDXC के मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करता है। इसमें 3 इंच का डिस्प्ले है। इसमें 3x Optical Zoom, USB Connectivity, Pictbridge, Rechargeable Li-ion battery दी गई है। ये 26,990 रुपये से शुरू होता है।
Nikon D5100
इसमें भी बाकी कैमरों की तरह ही CMOS Sensor दिया गया है। Nikon D5100 SD, SDHC, SDXC मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करता है। इसमें 3 Inch की स्क्रीन दी गई है। इसमें 1920×1080 Pixels (1080p HD),1280×720 Pixels (720p HD)
पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। वहीं ये Auto, 100-25600 ISO सपॉर्ट करता है। इसमें Rechargeable Li-ion Battery EN-EL14, Battery Charger MH-24, Audio Video Cable EG-CP14, USB Cable UC-E6, Eyepiece Cap DK-5, Rubber Eyecup DK-20, Strap AN-DC3, Accessory Shoe Cover BS-1, Body Cap BF-1B, ViewNX 2 CD, 4GB Card and Camera Bag दिया गया है। ये 31,000 रुपए से शुरू होता है।
Canon EOS 600D
Canon EOS 600D में CMOS Sensor दिया गया है। इस कैमरे में कई सारे फीचर्स हैं जैसे कि ये SD, SDHC, SDXC टाइप के मेमोरी कार्ड सपोर्ट करता है। इसमें 3 Inch की स्क्रीन दी गई है। इस कैमरे से 1920×1080 Pixels (1080p HD),1280×720 Pixels (720p HD),640×480 Pixels (VGA) पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। वहीं ये Auto, Manual, 100-12800 ISO सपोर्ट करता है। इसमें Canon EOS 600D (Body) Digital SLR Camera,Battery Charger, Battery Pack, Strap, Interference Cable,Manual and Warranty Card दिया गया है। ये 36,995 रुपए से शुरू होता है।