चेन्नई सुपर किंग्स से रिलीज़ होना चाहते हैं धोनी, लेकिन इससे चेन्नई को होगा बहुत बड़ा फायदा

0
2469

भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे महेंद्र सिंह धोनी जितना टीम इंडिया के लिए अहम हैं उतना ही आईपीएल फ्रैंचाइज़ी चेन्नई सुपर किंग्स भी धोनी के बिना अधूरी है। 2 सीजन छोड़ दिए जाये तो धोनी इस टीम के साथ शुरुआत से ही जुड़े हुए है। चेन्नई सुपर किंग्स के ओनर भी स्पष्ट कर चुके है कि वो धोनी को कभी टीम से अलग नहीं करेंगे। लेकिन धोनी अब खुद चेन्नई की टीम से रिलीज़ होने चाहते है।

हालांकि ऐसा होने पर चेन्नई को ही इसका बहुत बड़ा फायदा होगा। दरसअल 2021 आईपीएल सीज़न के लिए अगले साल दिसंबर के महीने में एक बड़ा ऑक्शन होगा। इस ऑक्शन में कई बड़े खिलाडियों पर फिर से बोली लगेगी। इसी ऑक्शन में धोनी पर भी बोली लगेगी। धोनी ने खुद चेन्नई को कहा है कि वो उन्हें 2021 के लिए रिलीज़ करे ताकि ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके उन्हें कम बेस वैल्यू पर ख़रीदा जा सके।

बता दें कि सीएसके धौनी को कई बार से रिटेन कर रही है और हर टीम 15 करोड़ रुपये उनको देती है। अगर धौनी ऑक्शन में शामिल होते हैं तो उनकी बेस प्राइस ज्यादा से ज्यादा 2 करोड़ होगी, जिससे आगे जो टीम बोली लगाएगी धौनी उसी टीम का हिस्सा हो जाएंगे। ऐसे में सीएसके धौनी को रिलीज करके उन पर बोली पर बोली लगाएगी। अब देखना होगा कि चेन्नई धोनी पर क्या फैसला लेती है।

Image Source: Wikipedia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here