आतंकवाद के खिलाफ फ्रांस ने उठाया बड़ा कदम, माली में एयर स्ट्राइक कर अलकायदा के 50 आतंकी किए ढेर

फ्रांस में लगातार आतंकी गतिविधियों के कारण फ्रांस आतंकवाद के खिलाफ आक्रामक रुख अपना चुका है। फ्रांस ने माली के आतंकियों के ठिकाने पर कार्रवाई की है। जिसमें करीब 50 आतंकवादी मारे गए हैं फ्रांस ने यह हमला सोमवार को किया था।

0
616

फ्रांस में लगातार हो रही आतंकी घटनाओं के कारण अब फ्रांस की जनता बहुत परेशान हो चुकी है और इस्लामी कट्टरवाद को खत्म करने के लिए अपनी सरकार से ये मांग कर रही है कि वह इस पर कोई कठोर कदम उठाए !… इसी बीच अलकायदा के आतंकवादियों पर फ्रांस ने तगड़ा प्रहार करते हुए माली में आतंकियों के ठिकाने पर हवाई हमला किया है। जिसमें लगभग 50 आतंकवादी मारे गए हैं और यह सभी आतंकवादी आतंकी संगठन अलकायदा से संबंध रखते हैं। यह हमला फ्रांस के द्वारा सोमवार को किया गया था और इसमें मिराज फाइटर जेट तथा ड्रोन की मदद ली गई।

हमला करने से पहले ड्रोन के जरिए पूरे हालात की जानकारी ली गई। आतंकी बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल पर सवार होकर 3 देशों की सीमाओं पर खड़े थे। ड्रोन से बचने के लिए आतंकियों ने पेड़ का सहारा भी लिया। यह जानकारी पुख्ता होने के बाद फ्रांस ने अपने दो मिराज फाइटर जेट भेजें और आतंकवादियों पर मिसाइल से हमला करा दिया। सेना के प्रवक्ता ने यह बताया है, ” चार आतंकवादियों को गिरफ्तार भी किया गया है!”सेना के प्रवक्ता के अनुसार अलकायदा आतंकियों का यह ग्रुप सेना के एक अड्डे पर हमले की तैयारी कर रहा था। उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक तथा आत्मघाती हमले के सामान भी बरामद हुए हैं। लगातार फ्रांस में हो रही आतंकी गतिविधियों के बाद इस तरह के कदम उठाना बिल्कुल ही स्वागत योग्य है!..क्योंकि जब तक इस्लामिक कट्टरवाद को मुंहतोड़ जवाब नहीं दिया जाएगा तब तक यह लोग पूरे विश्व में ऐसे ही हाहाकार मच आते रहेंगे।

Image Source: Tweeted by @andreasmoun

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here