ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना भी अब इस्लामिक आतंकवाद का शिकार हो चुकी है। ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना मैं 6 लोगों को गोलियों का निशाना बनाया गया और इसमें 15 लोग जख्मी हो गए। ऑस्ट्रिया के गृहमंत्री ने कहा है कि यह गोलीबारी वियना के सेंट्रल सिनेगॉग के पास हुई है यह नहीं पता चल रहा है। अभी यह भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि है यह हमला क्या ऐसी इबादत गाह को निशाना बनाकर किया गया था? ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबेल्टियन क्रूज ने इस हमले को आतंकवादी हमला बताया है और यह भी कहा है कि एक हमलावर मारा गया है। जब इस हमले का वीडियो सामने आया है तो यह हमला हमें 2008 में मुंबई में हुए हमले की याद दिलाता है।
This visual of #Vienna attack reminds you of #26/11 #MumbaiAttack where #AjmalKasab moved openly and fearlessly killing innocent people on the streets of #Mumbai. #CrushTerrorism#CrushsupportersofTerrrorism. pic.twitter.com/zd2GjxuZCs
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) November 3, 2020
यह बताया जा रहा है कि इस हमले में एक हमलावर समेत सात लोगों की मौत हुई है तथा 15 लोग जख्मी हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि बाहर के बाहर बैठे एक व्यक्ति को गोली मारी गई। उन्होंने कहा कि हमारी इमारत के बाहर कम से कम 100 गोलियां चलाई गईं। उन्होंने यह भी बताया कि सभी बारों ने बाहर मेजे लगा रखी थी यह लॉकडाउन लागू होने से ठीक पहले की शाम थी। सोशल मीडिया पर आए एक फुटेज के अनुसार लोग इस फुटेज में भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।
AUSTRIAN INTERIOR MINISTER:
– 7 dead & 15 injured
– People asked to stay home
– 01 attacker still at large #Vienna #ViennaAttack pic.twitter.com/SpmnjzwU3e— SunBurn (@xfaish) November 3, 2020
ORF समाचार एजेंसी को एक व्यक्ति ने बताया है कि आवाज पटाखे की तरह थी लेकिन बाद में यह पता चला कि गोलीबारी हुई है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमेलयुन मेक्रों ने ट्वीट कर कहा है, “वियना में हमला दुखद है मेट्रो ने कहा फ्रांस के बाद हमारे करीबी देश ऑस्ट्रिया को निशाना बनाया गया है। हमारे दुश्मनों का पता होना चाहिए कि हम झुकेंगे नहीं और साथ मिलकर लड़ेंगे!”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वियना में हुई इस घटना की कड़ी निंदा की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘वियना में हुए नृशंस आतंकी हमलों से गहरा सदमा और दुख पहुंचा है। इस दुखद समय में भारत ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है। मेरे संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।’
Deeply shocked and saddened by the dastardly terror attacks in Vienna. India stands with Austria during this tragic time. My thoughts are with the victims and their families.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 3, 2020