पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता अयाज सादिक द्वारा पाकिस्तानी संसद में दिए गए बयान के बाद पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू है। अभिनंदन और प्रधानमंत्री मोदी के कई पोस्टर लाहौर की सड़कों देखने को मिले है। सड़क के किनारे लगाए गए पोस्टरों के जरिए नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता अयाज सादिक का जमकर विरोध किया जा रहा है। कई पोस्टरों में तो अयाज सादिक को कौम का गद्दार बताते हुए मीर जाफर से तुलना की गई है।
अभी कई राज दिल में दबाए बैठा हूँ: सादिक
सादिक द्वारा अभिनंदन संबंधित दिए गए बयान के बाद से पुरे पाकिस्तान में खलबली मची हुई है इसी बिच सादिक ने एक और बात कह दी जिसके बाद पाकिस्तान सरकार की होश उड़ गई है। सादिक ने कहा कि, “मेरे पास अभी कई राज आज भी दफन हैं, लेकिन कभी भी कोई गैरजिम्मेदाराना बयान नहीं दिया है।
अयाज ने दी सफाई
अयाज अपने बयान को बदलने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि, “मैंने राजनीतिक मतभेद के चलते यह बयान दिया था। इसे पाकिस्तानी सेना के साथ जोड़ना सही नहीं है। मैं अपने रुख से खड़ा हूं और आप इसे भविष्य में देखेंगे। मैंने पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का नेतृत्व किया है। हम राजनीतिक लोग हैं और अतीत में राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ बयान देते रहे हैं। हम भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे, लेकिन जब पाकिस्तान या हमारी एकता या संस्थानों की बात आती है तो भारत के लिए पाकिस्तान का संदेश बहुत स्पष्ट है।”
अयाज के समर्थन में पाकिस्तान के विपक्षी पार्टियां
अयाज के बयान के बाद पाकिस्तान में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बिच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बिच पाकिस्तान के विपक्षी पार्टियों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) के प्रमुख और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान भी अयाज सादिक के समर्थन में आ गए हैं।
गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में पाकिस्तान के विपक्ष पार्टी पीएमएल-एन नेता अयाज सादिक ने कहा था कि भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की रिहाई हिंदुस्तान के हमले के डर के की गई थी। उन्होंने यह भी कहा था कि शाह महमूद कुरैशी उस बैठक में थे जबकि इमरान खान ने बैठक में आने से इनकार कर दिया। कुरैशी के पैर कांप रहे थे, उनके माथे पर पसीना था। कुरैशी ने कहा खुदा का वास्ता अब इसको वापस जाने दें नहीं तो हिंदुस्तान पाकिस्तान पर हमला कर रहा है।