मुंबई महानगर पालिका ने 9 सितंबर को कंगना के एक ऑफिस को अवैध बताकर तोड़ दिया था और इस मामले में अब सूचना के अधिकार के तहत लगाई गई अर्जी से ये खुलासा हुआ है। कंगना के खिलाफ केस लड़ने के लिए बीएमसी ने अब तक वकीलों को 82 लाख रूपये दिए हैं। कंगना ने बुधवार को ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ” मुंसिपल कॉरपोरेशन ने मेडिकल में अवैध तरीके से की गई तोड़फोड़ के लिए अब तक 82 लाख रूपये खर्च किए हैं। एक लड़की को चिड़ाने के लिए पापा में पप्पू ने जनता के पैसे खर्च कर दिए महाराष्ट्र की यह स्थिति हो गई है बेहद दुर्भाग्यपूर्ण!.. ”
मुंबई के RTI एक्टिविस्ट शरद यादव ने BMC से पूछा था कि कंगना के केस में किस वकील को अपॉइंट किया और उसे कितना पमेंट किया गया। BMC ने जवाब दिया कि हाईकोर्ट में केस लड़ने के लिए वकील आकांक्षा चिनॉय को अपॉइंट किया गया। उन्हें 11 बार में 82.5 लाख रुपए का पेमेंट किया गया। इस मामले पर भाजपा नेता नीतेश राणे ने ट्वीट कर कहा, ‘मुंबईकर पेंगुइन और कंगना के केस में वकीलों को पेमेंट करने के लिए टैक्स भरते हैं। अब क्या बचा है? इनके बच्चों की शादी भी हमारे पैसों से होगी लगता है।”
Wow! Mumbaikers pay tax for..
1.)Penguins
2.)lawyers for Kanganas caseWhat else is left???
Inke baccho ki shaadi abhi humare hi paiso se hogi lagta hai!!
— nitesh rane (@NiteshNRane) October 28, 2020