आज पूरे देश मे विजयदशमी मनाई जा रही है। उस दिन सत्य की, असत्य पर, धर्म की अधर्म पर विजय हुई थी। इस दिन शस्त्रों की भी पूजा की जाती है। इसी विधि को निभाने के लिए भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दशहरे के मौके पर दार्जिलिंग के सुकना वॉर मेमोरियल में पहुंचे और वहां पर उन्होंने शस्त्र पूजा की। केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा, “हाल ही में लद्दाख में भारत चीन सीमा पर जो कुछ भी हुआ और जिस तरह से हमारे जवानों ने बहादुरी से जवाब दिया। इतिहासकार हमारे जवानों की उस वीरता और साहस को सुनहरे शब्दों में लिखेंगे। ”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पश्चिम बंगाल और सिक्किम के 2 दिन के दौरे पर हैं। इस दौरान उनके साथ आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे भी मौजूद रहेंगे। राजनाथ सिंह ने विजयदशमी की सुबह ही प्रत्येक भारतवासी को ट्वीट करके विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, “सभी देशवासियों को विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।
आज के इस पावन अवसर पर मैं सिक्किम के नाथूला क्षेत्र में जाकर भारतीय सेना के जवानों से भेंट करूँगा एवं शस्त्र पूजन समारोह में भी मौजूद रहूँगा।”
सभी देशवासियों को विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।
आज के इस पावन अवसर पर मैं सिक्किम के नाथूला क्षेत्र में जाकर भारतीय सेना के जवानों से भेंट करूँगा एवं शस्त्र पूजन समारोह में भी मौजूद रहूँगा।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 25, 2020
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान कहा, “यहां के सैनिकों का मनोबल सदैव से ऊँचा रहा है इन सैनिकों की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम रहेगी। उन्होंने कहा कि यदि यहां पर खड़े होकर हम आपको बाइट दे रहे हैं तो इसका पूरा श्रेय, त्रिशक्ति कोर को जाता है। “रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ” वर्तमान में सीमा पर जो हमारा विवाद चल रहा है उसमें भारत यह चाहता है कि शांति स्थापित हो !..लेकिन कभी-कभी ऐसी नापाक हरकतें भी होती रहती हैं। मैं बिल्कुल आश्वस्त हूं। और मुझे भारतीय सेना पर पूरा विश्वास है कि हमारे देश का एक भी सैनिक भारत की 1 इंच जमीन भी किसी को नहीं लेने देगा।”
पश्चिम बंगाल: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दार्जिलिंग के सुकना युद्ध स्मारक पर 'शस्त्र पूजा' किया। इस दौरान भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी उपस्थित रहें। pic.twitter.com/Uy00xO99Es
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2020
Image Source: Tweeted by @rajnathsingh