एक राजा जो अपने कुत्ते को एयर फोर्स का चीफ बनाकर खुद जर्मनी में कर रहा है ऐश

थाईलैंड के राजा महा वाचिरालोंगकोन एक ऐसे राजा है जिसनें अपने कुत्ते को एयर फोर्स का चीफ बना दिया था और जनता को मरती हालत में छोड़ खुद अपनी 20 शाही सहयोगी, 4 पत्नियों और तमाम नौकर-नौकरानियों के साथ जर्मनी के एक होटल में कर रहा है ऐश।

0
533

थाईलैंड के राजा महा वाचिरालोंगकोन एक ऐसे राजा है जिसनें अपने कुत्ते को एयर फोर्स का चीफ बना दिया था और खुद अपनी 20 शाही सहयोगी, 4 पत्नियों और तमाम नौकर-नौकरानियों के साथ जर्मनी के एक होटल में ऐश कर रहा है।

बता दें कि थाईलैंड में राजा की आलोचना करने पर 15 साल जेल की सजा का प्रावधान है। फिर भी लोग थाईलैंड के राजा महा वाचिरालोंगकोन और उनके नीतियों के खिलाफ बड़े विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले एक हफ्ते से प्रदर्शनकारी इकट्ठा होकर राजतंत्र के खिलाफ लोकतंत्र की मांग रख रहे हैं।

देखा जाए तो राजा के खिलाफ लोगो का गुस्सा गलत नहीं है एक ओर जहां पूरा थाईलैंड कोरोना की मार और आर्थिक बदहाली को झेल रहा है, तो वहीं राजा महा वाचिरालोंगकोन अपनी पत्नियों और तमाम नौकर-नौकरानियों के साथ जर्मनी के एक होटल में साही ठाठ फरमा रहा हैं।

इतना ही नहीं राजा महा वाचिरालोंगकोन ने 35 साल की सिननेत वोंगवाजीरापाकडी के साथ शादी की थी। सिननेत पहले नर्स थीं, जो बाद में थाई आर्मी में हेलीकॉप्टर की पायलट बन गईं। पायलट की नौकरी के तीन महीने के अंदर ही राजा ने सिननेत के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया था। लेकिन उनकी यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकी और कुछ ही दिनों के बाद राजा ने उन पर बेवफाई का आरोप लगाकर जेल भेज दिया। राजा को लेकर बातें तो यह भी है कि इसने अपने कुत्ते को एयर फोर्स का चीफ बना दिया था। जिसको लेकर भी काफी विरोध हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here