अमेरिका की एक अदालत ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआइए के पूर्व अधिकारी जेरी चुन शिंग ली (55) को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारी चीन को देने के आरोप में शुक्रवार को 19 साल की जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट में दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, 2007 में ली ने सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (सीआइए) की नौकरी छोड़ दी थी और हांगकांग में रहना शुरू कर दिया था। शिंग ली ऐसे मामले में दोषी पाए जाने वाले तीसरे अमेरिकी हैं।
अप्रैल 2010 में दो चीनी खुफिया अधिकारियों ने शिंग ली से संपर्क किया था। उन्होंने शिंग ली को अमेरिका की रक्षा संबंधी सूचना देने पर एक लाख डॉलर (करीब 71 लाख रुपये) नकद देने के साथ ही आजीवन देखभाल करने का प्रस्ताव दिया था। फिर इसके बाद 14 मई, 2010 को हांगकांग में ली के निजी बैंक अकाउंट में 17,468 डॉलर (करीब साढ़े 12 लाख रुपये) डाले गए। जिसके एवज़ में शिंग ली ने 26 मई, 2010 को एक पेन ड्राइव के जरिये सीआइए के बारे में कई अहम जानकारी चीनी अधिकारियों को दे दी थी।
अमेरिका के असिस्टेंट अटार्नी जनरल जॉन सी डेमर्स ने कहा कि- “हमने चीनी सरकार के लिए जासूसी करने के अपराध में महज एक साल के अंदर तीन अमेरिकियों को दोषी पाया है। इन सभी को दस साल से ज्यादा की कैद हुई है। सबसे दुखद बात यह है कि ये तीनों अमेरिकी खुफिया समुदाय के पूर्व सदस्य हैं। इनकी सजा से मौजूदा और पूर्व खुफिया कर्मियों में ऐसा संदेश जाना चाहिए कि चीन सरकार के निशाने से सावधान रहें।”