मौत और हिंसा पर पर्दा डालने के लिए ईरान ने बन्द किया इन्टरनेट- डोनाल्ड ट्रंप

0
164

ईरान में पिछले 5 दिनों से इंटरनेट बन्द होने के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है। उन्होंने ईरान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, “ईरान इतना अधिक अस्थिर हो चुका है कि शासन ने पूरी इंटरनेट प्रणाली को ठप करवा दिया ताकि ईरान की जनता देश में जारी भयंकर हिंसा के बारे में बात भी नहीं कर पाए।”

आपको बता दें कि ईरान में बीते शुक्रवार को तेल की कीमतें काफ़ी ज़्यादा बढ़ा दी गयी जिसके चलते पूरे देश में प्रदर्शन शुरू हो गया। कुछ ही घंटों में इस प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक पेट्रोल पम्प पर हमला कर के ना सिर्फ़ लूटपाट की बल्कि वहाँ पर आग भी लगा दिया। ईरानी पुलिस के मुताबिक़ इस घटना में 5 लोगों की जान भी चली गयी लेकिन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने दावा किया कि मौत का आँकड़ा 100 को पार कर गया है। इस हिंसा और प्रदर्शन पर लगाम लगाने के लिए ही वहाँ पर इंटरनेट पर रोक लगा दी गयी है।

वहीं दूसरी तरफ़ ईरान ने एमनेस्टी इंटरनेशनल पर ईरान को लेकर भ्रामक खबरें फैलाने का आरोप भी लगाया है। ईरान के मानवाधिकार कार्यालय ने बताया कि अब वहाँ की स्थिति काबू में हैं और साथ ही ये भी कहा कि एमनेस्टी द्वारा, दंगे में हुई मौत का ग़लत आँकड़ा पेश किया जा रहा है।

ईरान में पिछले 5 दिनों से बन्द चल रही इंटरनेट सेवाओ को लेकर ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “वह नहीं चाहते कि जरा सी भी पारदर्शिता हो। उन्हें ऐसा लगता है कि दुनिया को पता ही नहीं चलेगा कि ईरान का शासन मौत और त्रासदी को अंजाम दे रहा है।”

Image Source: ABP News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here