भारतीय रेलवे आज से चलाएगा 392 त्यौहार स्पेशल ट्रेनें

त्यौहारों को देखते हुए भारतीय रेलव यात्रियों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ की सम्भावना को देखते हुए भारतीय रेलवे ने ज्यादा से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आज से 392 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। 

0
430

त्यौहारों को देखते हुए भारतीय रेलव यात्रियों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ की सम्भावना को देखते हुए भारतीय रेलवे ने ज्यादा से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आज से 392 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।

पश्चिम रेलवे के मुताबिक इन 392 स्पेशल ट्रेनों में से पांच जोड़ी ब्रांदा टर्मिनस से, दो-दो जोड़ी इंदौर और उधना से चलेंगी। वहीं, एक-एक जोड़ी ओखा, पोरबंदर और गांधीधाम स्टेशनों से चलेंगी। भारतीय रेलवे के अनुसार, ये सभी ट्रेन रिजर्व रहेगीं।

रेलवे द्वारा इन सभी स्पेशल ट्रेनों का विशेष किराया वसूलने की बात है तथा इसकी बुकिंग 20 अक्तूबर यानी आज से 22 अक्तूबर के बीच ही की जा सकती है। इसके साथ यात्रियों को यात्रा के दौरान सभी सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

दुर्गापूजा, दशहरा, दिवाली और छठ को देखते हुए अक्तूबर और नवंबर के बीच रेलवे ने 392 त्योहार विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। आपको बता दें विशेष ट्रेनें कोलकाता, पटना, वाराणसी, लखनऊ जैसे शहरों के लिए चलेंगी तथा ये ट्रेनें आज से लेकर 30 नवम्बर तक चलेगी। इन स्पेशल ट्रेनों के लिए रेलवे ने किराया भी स्पेशल ही रखा है स्पेशल ट्रेनों में सामान्य से ज्यादा किराया वसूलेगा। इन स्पेशल ट्रेनों का किराया आम ट्रेनों के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here