इतिहास के पन्नो में दर्ज हुआ 18 अक्टूबर, आज से पहले टी-20 क्रिकेट में कभी ऐसा नहीं हुआ

18 अक्टूबर का दिन आईपीएल और टी20 क्रिकेट का सबसे यादगार दिन रहा। एक ही दिन में 2 मुकाबलों का हल 3 सुपर ओवर से निकला। आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ जब टी-20 क्रिकेट में एक दिन में 3 सुपर ओवर हुए हो।

0
470

क्रिकेट को अनिश्चितआओ का खेल कहा जाता है। इस खेल में कब और कौन से दिन क्या रिकॉर्ड कायम हो जाए यह कोई नहीं जानता। यूएई में इस समय आईपीएल का 13वां सीजन खेला जा रहा है। अभी तक आधे से ज्यादा सीजन कवर हो चुका है। कुछ मुकाबलों को छोड़ दिया जाए तो लगभग हर मुकाबला काफी रोमांचक भरा रहा है। इस साल उन टीमों ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है जो पहले कभी अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर रहती थी। हर दिन के साथ आईपीएल में कई रोमांचक मुकाबले देखें जा रहे हैं लेकिन अगर 18 अक्टूबर की बात करें तो इस दिन खेले गए दोनों मुकाबले कुछ ऐसे रहे कि आज से पहले आईपीएल के इतिहास में या यूं कहें पूरे T20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कभी देखने को नहीं मिला।

18 अक्टूबर यानी रविवार को डबल हेडर मुकाबले खेले गए। दोपहर 3:30 बजे जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत हुई तो वहीं दूसरा मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इन दोनों मुकाबलों को लेकर खास बात यह रही कि दोनों ही मुकाबले टाई रहे जिसके चलते 1 ही दिन में दो सुपर ओवर देखने को मिले। मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले का हल तो 2 सुपर ओवर के बाद निकला।

टी-20 क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा

T20 क्रिकेट और आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि एक ही दिन में दो ट्वेंटी-20 मुकाबलों का हल 3 सुपर ओवर में निलकला हो। हैरान करने वाली बात ये रही कि मुंबई और पंजाब के बीच खेले गए सुपर ओवर में भी मुकाबला टाई रहा, क्योंकि दोनों टीमें 5-5 रन ही बना सकीं। जिसके बाद ये मुकाबला एक और सुपर ओवर में पहुंच गया था। जिसके बाद अंत में किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई को हराकर इस टूर्नामेंट की अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ पंजाब की टीम नौ मैचों में छह अंक के साथ छठे स्थान पर पहुंच गयी। मुंबई इतने ही मैचों में 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

2019 के बाद बदले नियम

2019 विश्व कप में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था। जहां फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2 ओवर देखने को मिले थे। हालांकि उस समय ICC के नियम कुछ और थे। वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला टाई रहा था और फिर सुपर ओवर भी टाई रहा था। ऐसे में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ बाउंड्री काउंट के आधार पर जीत मिली थी। हालांकि उस समय ICC के इस नियम की काफी आलोचना हुई थी। जिसके बाद जब तक कि रनों के आधार पर किसी टीम को जीत नहीं मिल जाती तब तक सुपर ओवर कराने की अनुमति दी गई।

कैसा रहा सुपर ओवर का रोमांच

कोलकाता बनाम हैदराबाद

आबु धाबी के मैदान पर सनराइज़र्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 164 रन ही बना सकी। इसके बाद ये मुकाबला सुपर ओवर में गया। कोलकाता की टीम की ओर से फर्गसेन ने सुपर ओवर में गेंदबाज़ी की। फर्गसेन उन्होंने 3 बॉल में ही डेविड वॉर्नर (0) और अब्दुल समद (2) को आउट कर हैदराबाद को 2 रन पर समेट दिया। जवाब में हैदराबाद के लिए सुपर ओवर राशिद खान ने डाला। केकेआर के इयोन मॉर्गन और दिनेश कार्तिक ने 4 बॉल पर 3 रन बनाकर मैच जीत लिया।

मुंबई बनाम पंजाब

दुबई के मैदान पर मुंबई और पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम भी इतने ही रन बना सकी। पहले सुपर ओवर में पंजाब ने जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर 2 विकेट खो कर 5 रन रन बनाए। जवाब में मुंबई शमी की गेंद पर सुपर ओवर में 5 रन ही बना सकी। इसके बाद ये मुकाबला दूसरे सुपर ओवर में गया। जहाँ मुंबई ने 1 विकेट खो कर 11 रन बनाए और पंजाब को 12 रनों का टारगेट दिया। पंजाब की तरफ से क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल बल्लेबाजी के लिए आए। ट्रेंट बोल्ट को गेल ने छक्के से शुरुआत की। दूसरी गेंद पर एक रन बना। तीसरी और चौथी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने चौके जड़े और जीत हासिल की।

Image Source: Tweeted by @IPL

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here