इस समय पूरा देश IPL2020 देखने में व्यस्त है। कल यानी शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट से हरा दिया था। जिसमें ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मैच के बाद अक्षय पटेल ने कहा कि वह आखिरी ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद को टाइम करने की कोशिश कर रहे थे। दिल्ली ने 180 रन के टारगेट का पीछा करते हुए एक गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत हासिल की। टीम के ओपनर शिखर धवन ने आईपीएल में अपना पहला शतक बनाया और वह 101 रन पर नाबाद रहे इस जीत के साथ अब दिल्ली अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। टीम के पास 9 मैचों में 14 अंक हैं।
दिल्ली को अंतिम ओवर में 17 रनों की आवश्यकता थी। अक्षर पटेल ने रविंद्र जडेजा द्वारा फेंके गए ओवर में 3 छक्के जड़कर श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम को जीत दिलाई। अक्षर सिर्फ 5 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। लगातार धीमी उरई शाहजहां की पिच पर महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम पृथ्वी शा और अजिंक्य रहाणे क्रिकेट दबाने के बाद मुश्किलों में आ चुकी थी। अब टीम को आगे लाने की पूरी जिम्मेदारी कप्तान श्रेयस अय्यर और शिखर धवन के कंधों पर आ चुकी थी। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़कर टीम को मैच में बनाए रखा।
Image Source: Tweeted by @akshar2026