पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंदिरा नुई को मिली ‘नेशनल पोट्रेट गैलेरी’ में जग़ह

0
335

पेप्सिको कम्पनी की पूर्व सीईओ और भारतीय मूल की इंदिरा नुई को अमेरिका में नेशनल पोट्रेट गैलेरी में जग़ह दी गयी है। अब इंदिरा नुई की पोट्रेट इस गैलेरी में लगाया जाएगा। इंदिरा के साथ ही अमेज़न कम्पनी के सीईओ जेफ बेजोस की पोट्रेट को भी इस गैलेरी में लगाये जाने के लिए चुना गया है।

भारतीय मूल की इंदिरा नुई को ये सम्मान उनकी उपलब्धियों तथा अमेरिका के साझा इतिहास एवं विकास के क्षेत्र में काम करने के लिए दिया जा रहा है। आपको बता दें कि ‘नेशनल पोट्रेट गैलेरी’ अमेरिका में स्थित एक आर्ट गैलेरी है जहाँ पर दुनिया के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की पोट्रेट को प्रदर्शित किया जाता है। इस गैलेरी में इंदिरा नुई की लगने वाली पोट्रेट को मशहूर कलाकार ‘जौन फ्राइडमैन’ ने बनाया है।

नुई को मिले इस सम्मान के बाद उन्होंने कहा ,-“मुझे लगता है कि यही अहम बात है कि आप भारतीय अमेरिकी हो फ़िर भी पोर्ट्रेट गैलरी में कारोबारी अग्रणियों के साथ शामिल किये जा रहे हो। ये इस बात का प्रमाण है कि यह देश (अमेरिका) आपके योगदान की परवाह करता है और इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां से आए हैं और आप कौन हैं।”

नुई को मिले इस सम्मान के लिए आयोजित कार्यक्रम में अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन समेत कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। नूई ने उस मौके पर ये भी कहा कि- “इससे लोगों को यह संदेश मिलता है कि अमेरिका एक ऐसा देश है जहां आप अपना भविष्य बना सकते हैं।”

Image Source: Wikipedia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here