कलाकार: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, अथिया शेट्टी, विभा छिब्बर, नवनी परिहार
निर्देशक: देबमित्रा बिस्वाल
सेक्रेड गेम्स जैसी दमदार वेब सीरीज़ से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म मोतीचूर चकनाचूर इस शुक्रवार बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की एक अलग छवि देखने को मिलेगी। वहीं नवाज़ के अपोज़िट फिल्म में सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी नज़र आ रही हैं। यह पहली बार है जब दोनों कलाकार साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। हालांकि बड़े पर्दे पर इनके बीचे केमिस्ट्री देख ऐसा लग रहा है मानों दोनों पहले कई फिल्में साथ में कर चुके हैं।
कहानी
फिल्म की कहानी भोपाल शहर से शुरु होती है। पुष्पेंद्र त्यागी (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) 36 वर्ष का हो चुका है, लेकिन अभी तक उसकी शादी नहीं हुई है। शादी के लिए अब वह इतना उतावला हो गया है कि काली, नाटी, गुंगी कैसी भी लड़की से शादी करने के लिए तैयार हो जाता है। पुष्पेंद्र पिछले सात साल से दुबई में नौकरी कर रहा होता है और अच्छी नौकरी के कारण उसकी मां को दहेज का लालच आ जाता है।
उसके पड़ोस में अनीता उर्फ एनी (अथिया शेट्टी) नाम की एक लड़की रहती है जिसकी बस एक इच्छा होती है किसी विदेशी लड़के से शादी करना। विदेशी लड़के से शादी कर वह वहीं सेटल होना चाहती है, जिससे वह वहां की फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी सहेलियों पर रौब जमा सके। जब अनीता को पता चलता है कि पुष्पेंद्र दुबई में नौकरी करता है तो वह उसके साथ प्यार का छूठा नाटक कर शादी कर लेती है।
शादी के बाद अनीता को पता चलता है कि पुष्पेंदर को दुबई में नौकरी से निकाल दिया होता है। क्या अनीता और पुष्पेंद्र के बीच प्यार बढ़ पाएगा? क्या अनीता का विदेश जाकर अपनी सहेलियों पर रौब जमाने का सपना पूरा हो पाएगा? यह जानने के लिए आपको सिनेमाघर जाकर फिल्म देखनी पड़ेगी।
निर्देशन
देबमित्रा बिस्वाल ने फिल्म में बुंदेलखंडी भाषा को बहुत अच्छे से स्थान दिया है। फिल्म के कई डायलोग्स काफी अच्छे हैं, लेकिन इसके बावजूद फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर थोड़ा और काम किया जा सकता था।
फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का भोपाली अंदाज़ आपको जरूर पसंद आएगा। वहीं अथिया भी अपनी छाप छोड़ने में एक हद तक सफल हुई हैं। यह फिल्म आप अपने पूरे परिवार के साथ देखने जा सकते हैं। अगर सच में यह फिल्म एन्जॉय करना चाहते हैं तो नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के सेक्रेड गेम्स वाले किरदार को दिमाग से निकालकर ही यह फिल्म देखने जाएं। इस फिल्म की सीधी टक्कर सिद्दार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की फिल्म मरजावां के साथ हो रही है।
Image Source: Tweeted by @Nawazuddin_S