सुशांत सिंह राजपूत केस में एनसीबी, सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय अपनी कार्रवाई कर रही है और रोज़ाना इस केस में नए-नए लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। अब इस मामले में मुज़फ़्फ़रपुर जिला न्यायालय ने सलमान खान, एकता कपूर और करण जौहर सहित आठ लोगों को नोटिस भेजा है। इन सभी को 7 अक्टूबर के दिन कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है। सुशांत की मौत के बाद बिहार के अधिवक्त सुधीर ओझा ने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी।
याचिका में अधिवक्ता ने दावा किया था कि सुशांत को कुछ लोगों ने आत्महत्या के लिए उकसाया है और केस का जाँच किए बगैर ही इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है। इस याचिका में सुधीर ने सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, भूषण कुमार और दिनेश विजयन को सुशांत की मौत का षडयंत्र रचने का आरोपी बताया है। इन आठ हस्तियों पर धारा 504, 506, 306 और 109 के तहत सुनवाई की जाएगी।
न्यायालय के आदेश के मुताबिक इन सभी लोगों को खुद या फिर वकील के जरिए कोर्ट में हाजिरी लगानी होगी। वहीं दूसरी ओर एनसीबी ने शुक्रवार को कई जगह छापे मारे और एक किलो से अधिक ड्रग्स बरामद किए है। इसके साथ ही पाँच अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। हालांकि इन लोगों का सुशांत के केस से कोई संबंध नहीं है, लेकिन एनसीबी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या ये बड़े ड्रग्स माफियाओं का बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी ड्रग्स की सप्लाई कर रहे है।