नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddique) की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के सबसे शानदार एक्टर्स में की जाती है और दर्शक अब उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं। नवाज़ की अगली फिल्म सीरियस मैन का ट्रेलर (Serious Man trailer) शुक्रवार को रिलीज़ कर दिया गया है। इस फिल्म में नवाज़ एक आम आदमी के किरदार में नज़र आएंगे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स ऑरिजनल फिल्म (Netflix original film) है, जो 2 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगी।
फिल्म का ट्रेलर काफी रोमांचक है, जिसे देखकर कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है। फिल्म में नवाज़ अय्यन मणि नाम के किरदार में नज़र आएंगे। अय्यन मणि एक आम परिवार से ताल्लुक रखता है, लेकिन अपने बच्चे को वह एक बड़ा आदमी बनते देखना चाहता है। वह अपने बेटे को सीरियस मैन बनाना चाहता है, क्योंकि मणि के मुताबिक ऑफिस में बैठकर काम करने वाले लोग सीरियस मैन होते है। उसका बेटा बचपन से ही बहुत समझदार होता है।
मणि के बेटे का दिमाग बहुत तेज होता है और लोग उसे जुनियर अब्दुल कलाम, अंबेडकर और आइंस्टीन कहकर बुलाने लगते है। इस फिल्म का निर्देशन सुधीर मिश्रा (Sudhir Mishra) ने किया है। फिल्म में नवाज़ के साथ एम. नसीर, श्र्वेता बासु प्रसाद, इंदिरा तिवारी और अक्षत दास भी नज़र आएंगे। इस फिल्म की सीधी टक्कर इशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म खाली-पीली (Khali Peeli) से हो रही है, जो 2 अक्टूबर को ही ज़ी 5 पर रिलीज़ होनी है।