19 सितंबर यानि शनिवार से आईपीएल 2020 की शुरुआत होने जा रही है। इसी के साथ संभावना जताई जा रही है कि भारत से बाहर होने वाले आईपीएल 13 के दौरान भी सट्टेबाज एक्टिव रह सकते है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुग्राम पुलिस ने अपनी इन्वेस्टीगेशन विंग को सभी जिलों में सक्रिय सट्टेबाज़ों पर नजर रखने के निर्देश दे दिए है।
दैनिक जागरण में ही छपी रिपोर्ट की माने तो इस बार मुंबई इंडियंस को सट्टेबाज अपनी पहली पसंद बता रहें हैं। IPL 2020 से पहले मुंबई इंडियंस के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए सट्टेबाज रोहित शर्मा को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बता रहे हैं। जबकि मुंबई इंडियंस सटोरियों की पसंदीदा टीम है।
आइपीएल में मुंबई इंडियंस की मौजूदा कीमत 4.90 रुपये है। उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद है, जिसकी कीमत 5.60 रुपये है। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स पांच रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 6.20 रुपये, दिल्ली कैपिटल्स 6.40 रुपये, कोलकाता नाइट राइडर्स 7.80 रुपये, किंग्स इलेवन पंजाब 9.50 रुपये और राजस्थान रॉयल्स 10 रुपये के हिसाब से भाव मिल रहा है।”
यानि कि अगर कोई मुंबई इंडियंस पर 1000 रुपये लगाता है कि मुंबई जीतेगी और मुंबई की टीम जीत जाती है तो उसे 4,900 रुपये मिलेंगे। हालांकि भारत में सट्टेबाजी करना पूरी तरह से ग़ैरक़ानूनी है। लेकिन आज भी देश भर के कई राज्यों में सटोरियों का गिरोह सक्रिय रहता है।