आईपीएल 2020 को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। टूर्नामेंन्ट का पहला मुकाबला 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स और मुम्बई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। हाल ही में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने UAE पहुँच कर शारजाह स्टेडियम की तैयारियों का जायजा लिया। बता दें कि UAE में जिन 3 जगहों पर आईपीएल के मुकाबले खेले जाएंगे उसमें शारजाह भी शामिल है।
शारजाह पहुँचने के बाद सौरव गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर भी साझा की। तस्वीर शेयर करते हुए सौरव गांगुली ने लिखा, “मशहूर शारजाह स्टेडियम आईपीएल 2020 के आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है।” स्टेडियम में पहुंच कर गांगुली ने जो तस्वीर शेयर की उसमे उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को ब्लर कर दिया।
बीसीसीआई अध्यक्ष ने बैकग्राउंड में मौजूद जो तस्वीर ब्लर (धुंधली) की, उसमें पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद, राशिद लतीफ़, मिस्बाह-उल-हक़, अज़हर महमूद, दानिश कनेरिया समेत अन्य खिलाड़ी मौजूद थे।
इन तस्वीरों को ब्लर करने के बाद सौरव गांगुली को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है। हालांकि अभी तक सौरव गांगुली ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।