PCB ने लिया चौंकाने वाला फैसला, खिलाड़ियों को खुद देने होंगे कोरोना टेस्ट के पैसे

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हैरान करने वाला फैसला लिया है। इसी महीने आयोजित होने वाली टी-20 चैंपियनशिप के लिए पाक खिलाड़ियों को कोरोना जाँच का भुगतान खुद करना होगा।

0
399
प्रतीकात्मक चित्र

कोरोना महामारी के बाद क्रिकेट अब धीरे धीरे पटरी पर लौटना शुरू हो गया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे सीरीज के बाद 19 सितंबर से आईपीएल की शुरुआत होगी। इसके अलावा इसी महीने के आखिर में पाकिस्तान में टी-20 चैंपियनशिप की शुरुआत होने जा रही है। लेकिन इससे पहले ही पाकिस्तान ने अपने एक फैसले से सभी को चौंका दिया है।

चैंपियनशिप से पहले होने वाले कोरोना टेस्ट का भुगतान पाकिस्तान के खिलाड़ियों को खुद करना होगा। दरअसल इस टी-20 चैंपियनशिप से पहले पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों को कम से कम 2 बार कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। इसको लेकर पीसीबी ने कहा कि वह दूसरे कोविड -19 टेस्ट के लिए भुगतान करेगा, जबकि पहले कोरोना टेस्ट का भुगतान खुद खिलाड़ियों और अधिकारियों को करना होगा।

हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का ये फैसला काफी हैरान करने वाला है। बता दें कि इस टी-20 चैंपियनशिप की शुरुआत रावलपिंडी और मुल्तान में 30 सितंबर से होगी। इसके बाद पाकिस्तान जल्द पाकिस्तान प्रीमियर लीग की शुरुआत भी करेगा। ऐसे में अब देखना होगा कि PSL के लिए खिलाड़ियों को क्या गाइडलाइन्स दी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here