श्रीसंत पर स्पॉट फिक्सिंग का लगा 7 साल का बैन हटा, कहा- अब मैं आजाद हूँ।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज श्रीसंत पर 2013 में लगा स्पॉट फिक्सिंग का बैन 7 साल बाद हट गया है। श्री का कहना है कि अब वह पूरी तरह से आज़ाद हैं और उनकी नज़रे वापसी पर है।

0
537

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत पर लगा 7 साल का स्पॉट फिक्सिंग बैन अब पूरी तरह से खत्म हो गया है। बैन खत्म होने के बाद अब श्रीसंत कम से कम घरेलू क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। केरल क्रिकेट संघ पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि अगर श्रीसंत बैन के बाद अपनी फिटनेस साबित कर देते हैं तो वह राज्य की रणजी टीम में शामिल हो सकते हैं।

7 साल का प्रतिबंध हटने के बाद कुछ ही दिनों पहले श्रीसंत ने ट्वीट करते हुए कहा ‘मैं अब किसी भी तरह के आरोपों से पूरी तरह मुक्त हूं और अब उस खेल का प्रतिनिधित्व करूंगा जो मुझे सबसे अधिक पसंद है। मैं प्रत्येक गेंद पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा फिर चाहे यह अभ्यास ही क्यों ना हो।’

श्रीसंत ने आगे कहा ‘मेरे पास अधिकतम पांच से सात साल का समय बचा है और मैं जिस भी टीम की ओर से खेलूंगा उसके लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा।’ हालांकि श्रीसंत के लिए वापसी इतनी भी आसान नहीं रहने वाली। कोरोना के चलते अभी घरेलू क्रिकेट पटरी पर नहीं लौटा है और ना ही इसकी कोई अधिसूचना जारी की गयी है। ऐसे में अगर अगले सत्र तक रणजी सीजन शिफ्ट होता है तो ऐज फैक्टर को देखते हुए श्रीसंत की वापसी और मुश्किल हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here