120 देशों में होगा आईपीएल का लाइव प्रसारण, पाकिस्तान लगा सकता है रोक

आईपीएल 13 का प्रसारण 120 देशों में लाइव किया जाएगा। भारत में आईपीएल के मुकाबले हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकेंगे।

0
613

आईपीएल 13 की शुरुआत बस कुछ ही दिनों में होने वाली है। 19 सितंबर को UAE में आईपीएल के नए सत्र की शुरुआत हो जाएगी। टूर्नामेंन्ट के पहले मुकाबले में लीग की 2 सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत होगी। हालांकि इस बार आईपीएल के मुकाबले बिना दर्शकों के खेले जाएंगे।

यही कारण है कि इस बार आईपीएल का प्रसारण बड़े स्तर पर किया जाएगा। आईपीएल 2020 का लाइव प्रसारण इस बार करीब 120 देशों में होगा, यानी दुनिया के कोने कोने तक आईपीएल 2020 का आनंद लोग उठा सकेंगे। हालांकि खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा सकता है।

आईपीएल 2020 में होने वाले सभी मैच दर्शक स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर देख सकेंगे। इसके अलावा आईपीएल का प्रसारण हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं के साथ कई क्षेत्रीय भाषाओं में किया जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स टीवी नेटवर्क के अलावा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ऐप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी इसका लाइव प्रसारण देखा जा सकेगा। भारत में जहां दर्शक आईपीएल के मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर देख सकेंगे तो वहीं अमेरिका और कनाडा में इसका प्रसारण Willow Tv पर किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here