अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बैन हो सकती है साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड को सरकार ने अपने अधीन कर लिया है। ICC के नियमों के मुताबिक इस स्थिति में किसी भी देश की क्रिकेट टीम पर बैन लगा दिया जाता है।

0
387

विश्व क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम पर प्रतिबंध का खतरा मंडराने लगा है। दक्षिण अफ्रीका में ओलंपिक से जुड़ी संस्था ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका को निलंबित करने के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड को सरकार ने पूरी तरह से अपने अधीन ले लिया है।

जिसके बाद से साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर बैन का खतरा मंडराने लगा है। वहां की सरकार की संस्था स्पोर्ट्स कॉन्फेड्रेशन एंड ओलंपिक कमेटी (SASCOC) ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका को सस्पेंड किया है। जिसकी वजह बोर्ड की अंदरूनी कलह बताई जा रही है। ऐसे में ICC के नियमों के मुताबिक साउथ अफ्रीका की टीम पर बैन लगाया है सकता है।

आईसीसी (ICC) के नियमों के मुताबिक किसी भी क्रिकेट बोर्ड में देश की सरकार का दखल नहीं होना चाहिए, वर्ना आईसीसी किसी भी क्रिकेट बोर्ड की मान्यता रद्द कर सकती है। साउथ अफ्रीका की टीम पर इससे पहले भी बैन लगाया जा चुका है। 1969-70 में 21 साल के लिए दक्षिण अफ्रीका के न सिर्फ क्रिकेट बल्कि हर खेल में शामिल होने पर बैन लग गया था। तब साउथ अफ्रीका ने सीधा 1992 वर्ल्ड कप में वापसी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here