रैना की जगह CSK में शामिल हो सकता है विश्व का नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज

चेन्नई सुपर किंग्स जल्द सुरेश रैना के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकता है। कहा जा रहा है कि रैना की जगह इंग्लैंड के डेविड मलान सीएसके में शामिल हो सकते हैं। मलान हाल ही में टी-20 के नंबर 1 बल्लेबाज बने हैं।

0
404

19 सितंबर से आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत हो जाएगी। इस लीग का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले से होगा। दोनों ही टीमों ने अपने पहले मुकाबले के लिए तैयारी शुरु कर दी है। लेकिन चेन्नई ने अभी भी सुरेश रैना के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। रैना इस बार चेन्नई का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होनें निजी कारणों के चलते आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया था। रैना के भारत लौटते ही सीएसके ने उनके रिप्लेसमेंट का विकल्प तलाशना शुरु कर दिया था।

इसी बीच खबर आ रही है कि सीएसके ने सुरेश रैना का विकल्प ढूंढ लिया है। जिसकी घोषणा जल्द की जा सकती है। सीएसके फ्रेंचाइजी सुरेश रैना के रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लैंड टीम के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मलान की ओर देख रही है, जो मौजूदा समय में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज हैं। हाल ही में उन्होनें पाकिस्तान के बाबर आजम से टी-20 की पहली रैंकिंग की कुर्सी छीनी थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानो तो चेन्नई और मलान के बीच आईपीएल को लेकर बातचीत भी चल रही है। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैनेजमेंट की ओर फिलहाल इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

मलान की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले गये 16 टी20 मैचों में एक शतक के साथ 48.71 के औसत से 682 रन बनाए हैं। भले ही मलान आईपीएल में रैना की कमी को पूरा नहीं कर पायें लेकिन वह चेन्नई के लिए रैना के तौर पर सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। मलान इंग्लैड के लिए मध्यक्रम में 3-4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। रैना भी सीएसके और टीम इंडिया के लिए इसी नंबर पर बल्लेबाजी करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here