इस बार आईपीएल में स्पिनर साबित होंगे गेम चेंजर, ये 2 टीमें रहेंगी हावी

UAE में 19 सितंबर से आईपीएल 2020 की शुरुआत होगी। इस बार टूर्नामेंट में स्पिनर हावी रहेंगे। दुबई, आबु धाबी और शारजाह की गर्मी और बड़े मैदानो का गेंदबाजो को काफी फायदा होगा।

0
393

आईपीएल के 13वें सीजन के शुरू होने में कुछ ही समय बाक़ी रह गया है। मार्च महीने में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट को कोरोना के चलते सितंबर विंडो में शिफ्ट किया गया था। अब इसकी शुरुआत 19 सितंबर से UAE में होगी। UAE के दुबई, आबु धाबी और शारजाह में आईपीएल 13 के सभी मुकाबले खेले जाएंगे।

इस बार खिलाड़ियों के सामने अलग चुनौती होगी। बायो बबल माहौल के अलावा खिलाड़ियों को बड़े मैदानों और दुबई की गर्मी से निपटना होगा। UAE का मौसम का मिज़ाज हमेशा से बल्लेबाज़ों के विपरीत ही रहता है। ऐसे में इस बार टूर्नामेंट में गेंदबाज़ हावी रहने वाले हैं। खास तौर पर स्पिनर, इस बार गेम चेंजर साबित होंगे।

UAE की विकेट पर 150-160 का स्कोर काफी अच्छा माना जाता है। UAE में औसतन स्कोर भी यही माना जाता है। खास तौर पर अबु धाबी जैसे मैदान पर स्पिनर्स को हमेशा मदद मिली है। यह काफी बड़ा ग्राउंड भी है। जिसे देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस बार ख़िताब की प्रबल दावेदार मानी जा सकती है। चेन्नई सुपर किंग्स को UAE में उनके होम ग्राउंड जैसा माहौल मिलेगा। चेन्नई में भी आमतौर पर इसी तरह का माहौल रहता है। साथ ही धोनी की टीम के पास सबसे बेहतरीन स्पिन अटैक है। दूसरी तरफ बैंगलोर की टीम के पास कोहली, फिंच, डिविलियर्स, हेटमायर और पार्थिव पटेल जैसे बल्लेबाज है जो स्पिन को सबसे बेहतर तरीके से खेलते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here