17 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाक जोकोविक यूएस ओपन से बाहर, मैच अधिकारी को गेंद मारना पड़ा भारी

विश्व के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। साइडलाइनवुमेन को गेंद मारने के बाद मैच रेफरी ने उनसे बात की और नियमों के मुताबिक उनको मैच से डिसक्वालीफाइ कर दिया गया।

0
437

विश्व के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। जोकोविक का यूएस ओपन के चौथे दौर से बाहर होने का कारण मैच का हारना नहीं बल्कि खुद की गलती से डिसक्वालीफाइ होना बना। हालांकि बाद में उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसके लिए खेद जताया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। जोकोविक की इस गलती से फैंस भी उनसे काफी नाराज हैं।

दरअसल चौथे दौर के खेले जा रहे मुकाबले में 17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविक स्पेन के पाब्लो कार्रेनो बुस्टा से मुकाबले में पहले सेट में 5-6 से पिछड़ गए थे। इसके बाद उन्होंने अपना आपा खो दिया। पहले सेट में पिछड़ने के बाद गुस्साए जोकोविक ने गेंद को जोर से मारा जो दुर्भाग्य से लाइन वूमन की गर्दन में जा लगी। जोकोविक की हरकत के बाद मैच रेफ्री को उनके खिलाफ तुरंत एक्शन लेना पड़ा।

इसके बाद मैच रेफरी ने उनसे बात की और नियमों के मुताबिक उनके मैच से डिसक्वालीफाइ कर दिया गया। इतना ही नहीं नियमों के मुताबिक यूएस ओपन के प्री क्वार्टर मुकाबले तक पहुंचने में जोकोविच को जो राशि मिलेगी, उसमें जुर्माना के तौर पर कटौती होगी। साथ ही इस हरकत के बाद जोकोविक के रैंकिंग्स पॉइंट्स में भी कटौती की जाएगी। बता दें कि जोकोविच को इस खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अब वे इससे बाहर हो गए हैं।

Image Attribution: Carine06 from UK / CC BY-SA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here