IPL 2020 का पूरा शेड्यूल हुआ जारी, जाने कब और कहाँ खेले जाएंगे मुकाबले

BCCI ने UAE में खेले जाने वाले आईपीएल 13 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 सितंबर से होगी जबकि फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा।

0
592

BCCI ने 19 सितंबर से UAE में होने वाले आईपीएल 2020 के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। 6 सितंबर को BCCI ने आईपीएल के पूरे कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा कर दी है। बोर्ड की घोषणा के बाद अब आईपीएल के आयोजन को लेकर रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है। क्योंकि इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए आईपीएल को अभी और शिफ्ट किया जा सकता है।

हालांकि IPL 2020 के क्वालीफायर्स, एलिमिनेटर और फाइनल मैच को लेकर बीसीसीआइ ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। बोर्ड ने कहा है कि इस बात का ऐलान आइपीएल 2020 के बीच में किया जाएगा। बता दें कि आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से होगी जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा।

बोर्ड की तरफ से ये भी स्पष्ट कर दिया गया है कि आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि बाद में इस पर फैसला लिया जा सकता है।

आइपीएल 2019 की विजेता टीम मुंबई इंडियंस का सामना 19 सितंबर को पहले मैच में पिछले साल की उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। पहला मुकाबला भारतीय समय के अनुसार साढ़े 7 बजे से शुरू होगा। बीसीसीआइ ने फैसला किया है कि दोपहर के मैच साढ़े 3 बजे और शाम के मैच साढ़े 7 बजे से शुरू होंगे। हालांकि, यूएई में उस समय टाइम डेढ़ घंटे पहले का होगा।

Image Source: Tweeted by @mipaltan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here