सुरेश रैना के आईपीएल 2020 को बीच में छोड़ भारत लौटने के बाद से ही चेन्नई सुपर किंग्स और उनके बीच मतभेद कम होने का नाम नही ले रहा है। हालांकि रैना ने इस बात को खारिज कर दिया है कि टीम मैनेजमेंट और उनके बीच किसी भी तरह का कोई विवाद चल रहा है। लेकिन टीम के मालिक श्रीनिवासन के बयानों से ऐसा लग रहा है जैसे मानो CSK रैना के बारे में सोचना छोड़ चुकी है।
दूसरी तरफ अब खबर आ रही है कि रैना को चेन्नई के व्हाट्सएप ग्रुप से भी हटा दिया है। एक अंग्रेजी वेबसाइट इनसाइड स्पोर्ट्स के मुताबिक, रैना के टीम छोड़ने के बाद उन्हें सीएसके के व्हाट्सएप ग्रुप से हटा दिया गया है। हालांकि वो टीम मैनेजमेंट जिसमें एस एस धोनी, कोच फ्लेमिंग और सीईओ भी हैं। हालाँकि रैना को ग्रुप से हटाने की बात चेन्नई की टीम मैनेजमेंट की ओर से नहीं कही गयी है।
बता दें कि रैना ने हाल ही में आईपीएल खेलने से मना कर दिया है। रैना ने इसके पीछे अपना निजी कारण बताया था। जबकि टीम के मालिक श्रीनिवासन की ओर से कहा गया था कि वह होटल रूम के चलते आईपीएल बीच में छोड़ कर चले गए। जिस पर टीम के ओनर ने नाराज़गी भी जाहिर की थी। रैना ने खुद इस बात को माना है कि चेन्नई और उनके बीच सब ठीक है और वह जल्द टीम भी ज्वाइन कर सकते हैं। ऐसे में अब ये देखना होगा कि CSK और रैना के बीच का ये विवाद कहाँ जाकर थमता है।