चैंपियंस लीग के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में म्यूनिख के हाथों मिली करारी हार के बाद बार्सिलोना छोड़ने का फैसला करने वाले दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी ने क्लब छोड़ने का अपना फैसला बदल लिया है। अर्जेंटीना के खिलाड़ी मेसी ने बार्सिलोना को क्लब छोड़ने की जानकारी भी दे दी थी लेकिन अब वह क्लब के साथ फिलहाल जुड़े रहेंगे।
दरअसल बार्सिलोना ने उन्हें जून 2021 में करार समाप्त होने तक रहने की बात कही थी। मेसी का फैसला बदलने के पीछे का कारण यही बताया जा रहा है। मेसी का भी यही कहना है कि वह इस दौर में कोई कानूनी लड़ाई नहीं लड़ना चाहते। इसलिए वह 1 साल और बार्सिलोना के लिए ही खेलते रहेंगे। मेसी के फैन पेज ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
Messi: “And this is the reason why I am going to continue in the club. Now I am going to continue in the club because the president told me that the only way to leave was to pay the €700 million (£624m/$823m) clause, and that this is impossible.”
— Leo Messi 🔟 (@WeAreMessi) September 4, 2020
ट्वीट में कहा गया, ”मैं खुश नहीं था, इसलिए क्लब छोड़ना चाहता था। लेकिन मुझे ऐसा नहीं करने दिया गया। मैं कोई कानूनी लड़ाई नहीं चाहता। इसलिए एक साल और रुकने का फैसला किया है। मैंने इस क्लब के साथ अपनी जिंदगी बनायी है। मैं बार्सिलोना के खिलाफ कभी कोर्ट नहीं जा सकता।”
Image Source: Instagrammed by @leomessi