न्यूयॉर्क में खेले जा रहे यूएस ओपन में भारत का सफर अब खत्म हो गया है। ग्रैंडस्लैम के पहले दौर में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरने वाले भारत के सुमित नागल यूएस ओपन के दूसरे दौर से बाहर हो गए हैं। इसी के साथ उनका ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना भी अधूरा रह गया। दूसरे दौर में सुमित को विश्व के नंबर 3 तीन खिलाड़ी मिनिक थिएम के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
The birthday boy gets it done.
Dominic Thiem makes quick work of Nagal and is through to Round 3. pic.twitter.com/teTgzZhYyK
— US Open Tennis (@usopen) September 3, 2020
हरियाणा के झज्जर के रहने वाले नागल ने दो घंटे एक मिनट तक मिनिक थिएम के साथ सेट खेला। हालांकि उन्होंने किसी भी सेट में मिनिक थिएम को चुनौती नहीं दी। मुकाबले के पहले 3 पॉइंट अपने नाम करने के बाद थिएम ने नागल को मुकाबले में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया।
पहला गेम अपने नाम करने के बाद मिनिक थिएम ने लगातार दो ब्रेक प्वाइंट अपने नाम करते हुए 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। तीसरा सेट भी थिएम के नाम रहा। नागल को ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी के हाथों 6-3, 6-3,6-2 से हार का सामना करना पड़ा। नागल के खिलाफ मुकाबला जीतने के साथ ही मिनिक ने यूएस ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली है।
वहीं अगर सुमित नागल की बात करें तो पहले दौर में क्लान को हराकर नागल पिछले 7 साल में ग्रैंडस्लैम का सिंगल्स मुकाबला जीतने वाले पहले भारतीय बने थे।
Image Source: Tweeted by @nagalsumit