आईपीएल 2020 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के सामने एक और मुश्किल खड़ी हो गयी है। टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज सुरेश रैना के भारत लौटने के बाद अब टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के आईपीएल खेलने से मना कर दिया है।इस बात के कयास पहले ही लगाए जा रहें थे कि रैना के बाद अब हरभजन भी आईपीएल से अपना नाम वापस ले सकते है।
दरअसल हरभजन को 1 सितंबर को दुबई के लिए रवाना होना था। लेकिन वह अभी तक UAE के लिए नहीं निकले थे। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैनेजमेंट ने भी हरभजन को लेकर अभी तक चुप्पी साधी हुई थी। वहीं अब हरभजन ने आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस लेने की घोषणा कर दी है। भज्जी ने आईपीएल न खेलने के पीछे निजी कारण बताया है।
अब रैना व भज्जी दोनों इस बार चेन्नई की तरफ से आईपीएल नहीं खेलेंगे। वहीं अगर हरभजन की बात करें तो वह CSK के लिए अहम गेंदबाज हैं। उनका पिछला सीजन काफी शानदार रहा था। भज्जी ने पिछले आईपीएल में सीएसके की तरफ से खेलते हुए 16 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी भज्जी तीसरे स्थान पर है। भज्जी का आईपीएल से हटना चेन्नई के लिए बड़ा झटका साबित होगा।
Image Source: Tweeted by @harbhajan_singh