सुमित नागल ने रचा इतिहास, पिछले 7 साल में ग्रैंडस्लैम मुकाबला जीतने वाले पहले भारतीय बने

हरयाणा के सुमित नागल ने इतिहास रचते हुए यूएस ओपन के दूसरे दौर में जगह बना ली है। सुमित पिछले 7 सालों में कोई भी ग्रैंडस्लैम मुकाबला जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

0
417

भारत के स्टार टेनिस प्लेयर सुमित नागल ने ग्रैंडस्लैम के पहले दौर में अमेरिका के ब्रैडली क्लेन को हराकर पिछले 7 साल का सूखा खत्म करते हुए इतिहास रच दिया है। पिछले 7 सालों में सुमित नागल यूएस ओपन का कोई भी मुकाबला जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। अब दूसरे दौर में उनका मुकाबला विश्व के नंबर 3 खिलाड़ी डोमिनिक थीम से होगा।

इतना ही नहीं, हरयाणा के 23 वर्षीय सुमित नागल पहली बार ग्रैंडस्लैम के दूसरे दौर में पहुंचे हैं। वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो सुमित ने अपने प्रतिद्वंदी ब्रैडली क्लैन से पहले दौर का मुकाबला 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से जीता। उन्होंने शुरुआती दोनों सेट अपने नाम किए, लेकिन तीसरे सेट में ब्रैडली ने 6-3 से वापसी की। चौथे सेट को 6-1 से अपने नाम कर सुमित ने दूसरे दौर में जगह बनाई।

सुमित नागल से पहले सोमदेव देववर्मन यूएस ओपन के मुख्य ड्रॉ के एकल मैच में जीत दर्ज करने वाले आखिरी भारतीय बने थे। सोमदेव ने 2013 यूएस ओपन के क्वालिफायर मुकाबले में जगह बनाई थी। सोमदेव के बाद कई खिलाड़ियों ने यूएस ओपन में हिस्सा लिया लेकिन कोई भी खिलाड़ी ग्रैंडस्लैम के एकल मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाया था। ऐसे में सुमित नागल ने एक बार फिर देश की उम्मीदों को जिंदा कर दिया है।

Image Source: Tweeted by @nagalsumit

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here