आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स सिर्फ एक टीम ही नहीं बल्कि एक परिवार की तरह है। चेन्नई एकलौती ऐसी टीम है जिसने कभी अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ियों को रिलीज़ नहीं किया। CSK को अपने खिलाडियों पर किस कदर भरोसा है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बाकी टीमों के मुकाबले सबसे उम्रदाज़ खिलाड़ियों चेन्नई के पास हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है जैसे मानो धोनी की टीम को किसी की नजर लग गयी हो।
आईपीएल 2020 के लिए UAE गयी CSK के लिए अभी तक कुछ भी अच्छा नहीं गुजरा। पहले 13 खिलाड़ियों के पॉजिटिव होने के बाद सुरेश रैना ने आईपीएल 2020 से अपना वापस ले लिया। रैना के भारत लौटने के साथ ही अब ये विवाद और भी बढ़ता नज़र आ रहा है।
रैना के आईपीएल छोड़ने की वजह
रैना ने आईपीएल छोड़ने के पीछे का कारण भले ही निजी बताया हो लेकिन टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने बयान में कहा था कि उन्होंने ये फैसला होटल रूम की वजह से लिया है। CSK की तरफ से कहा जा रहा है कि रैना के रूम में सिर्फ बालकनी नहीं थी जिस वजह से उन्होंने इतना बड़ा फैसला कर लिया। हालांकि अभी चेन्नई टीम मैनेजमेंट स्पष्ट तौर पर समझ नहीं पाई है कि रैना भारत कोरोना के चलते लौटे या होटल रूम की वजह से?
रैना से नाराज टीम मैनेजमेंट
पिटाई की रिपोर्ट की माने तो रैना के अचानक लिए गए इस फैसले से सीएसके के मालिक और टीम प्रबंधक खासा नाराज है। श्रीनिवासन पहले ही ‘रैना के सिर सफलता चढ़ गयी है’ जैसा बयान दे चुके हैं। ऐसे में अब आने वाले समय में रैना की CSK में वापसी मुश्किल मानी जा सकती है।
क्या अब CSK में होगी रैना की वापसी?
रैना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कितने अहम है ये किसी से छिपा नहीं हैं। सीएसके की तरफ से खेलते हुए रैना 5000 के करीब रन बना चुके हैं। लेकिन टीम को बीच में छोड़ कर जाने के फैसले कभी-कभी मैनेजमेंट को सोचने पर मजबूर कर देते हैं। दूसरी तरफ चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ को रैना की जगह टीम के लिए अभी से तैयार करना शुरू कर दिया है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा 2021 सत्र में भी रैना को टीम से बाहर रखा जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रैना का सफर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा।
Image Source : Instagrammed by @sureshraina3