आधार कार्ड खो जाने पर नहीं होना होगा परेशान, अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकेंगे आधार कार्ड

यदि किसी व्यक्ति का आधार कार्ड खो जाता है तो उसे परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए सरकार के द्वारा अब एक नई युक्ति तैयार की गई है। जिसके द्वारा आधार कार्ड की डिजिटल प्रति को अपने मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकेगा।

0
586

वर्तमान समय में भारत में आधार कार्ड बहुत ही आवश्यक डॉक्यूमेंट हो गया है। किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए किसी भी प्रकार के डील करने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना अत्यंत आवश्यक होता है। इसीलिए बहुत सारे लोग आधार कार्ड को अपने साथ लेकर चलते हैं और कभी-कभी जल्दबाजी में लोग अपना आधार कार्ड खो बैठते हैं। लेकिन यदि आप अपना आधार कार्ड खो चुके हैं तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। अब आप कुछ ही समय में अपने आधार कार्ड की डिजिटल प्रति को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकेंगे। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार कार्ड धारकों को यह सुविधा प्रदान की है। उन्होंने यह भी बताया है कि जो आधार कार्ड आपको डाक की सेवा से प्राप्त होता है, वह जिन-जिन सेवाओं के लिए वैध होगा…उनके लिए यह डिजिटल आधार कार्ड वैद्य होगा।

आधार कार्ड की डिजिटल प्रति को इस प्रकार डाउनलोड किया जा सकता है-

1. सबसे पहले आपको UIDAI के आधार पोर्टल पर https://eaadhaar.uidia.go.in लॉग ऑन करना होगा।

2. अब आपको GET आधार सिलेक्शन में जाकर डाउनलोड आधार पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपके सामने जो पेज खुलकर आएगा। आपको इस पेज पर आधार संख्या, पंजीयन संख्या या फिर वर्चुअल संख्या में से कोई एक संख्या दर्ज करनी होगी

4. अब कैप्चा कोड डालना होगा और सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा।

5. जो नंबर आप के आधार कार्ड में रजिस्टर्ड होगा, उस नंबर पर एक 6 नंबर का ओटीपी मिलेगा। आपको यह वोटिंग भी दर्ज करना होगा और उसके बाद कुछ सवालों के सही जवाब देने होंगे।

6. इन सवालों के सही जवाब देने के बाद आप को वेरीफाई एंड डाउनलोड विकल्प को सेलेक्ट करना होगा। इस तरह आप की आधार कार्ड की डिजिटल प्रति डाउनलोड हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here