क्या होता है SEO? कैसे करता है काम और किन बातों का रखें खास ख्याल

0
287

SEO | आज का दौर Digital दौर है। लगभग हर चीज़ Digital हो चुकी है। बच्चों की पढ़ाई, ऑफिस का काम, शॉपिंग और EMI भरना सब एक चुटकी में हो जाता है। जहां एक तरफ सभी और ज्यादा बिज़ी होते जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बाकी सभी चीज़ों को Digitally आसान कर दिया गया है। Single click generation की तादाद दिन ब दिन बढ रही है।

इसी Digital ज़माने में काफी लोग अपना प्रोफेशन भी इससे रिलेटिड ही चुन रहे हैं। यही वजह है कि Blogger, Vloggers और Online Trainers पहले के मुकाबले अब काफी ज्यादा हैं। ऐसे में आए दिन कई Websites खुलती और बंद होती रहती हैं लेकिन जब उन Websites का Content लोगों तक पहुंच नहीं पाता है तो न ही उनको कोई पहचान मिलती है और न ही Income। ऐसे में ये जानना बेहद ज़रूरी है कि अपने वेबसाइट का Content अधिक से अधिक लोगों तक कैसे पहुँचाया जाए!…

किसी भी Website पर जाने वाला Content भले ही अच्छा हो लेकिन अगर आप लोगों तक पहुंचाने में सक्षम नहीं हैं तो आपकी Website और Content दोनों ही किसी काम नहीं आएंगे। इसमें सबसे ज़रूरी होता है SEO। इसके लिए आपको कुछ चीज़ें ध्यान में रखनी होंगी जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे।

क्यों जरूरी है SEO

SEO या Search Engine Optimization का रिलेशन सीधे तौर पर Search Engine से होता है। दूसरे शब्दों में आप ये भी कह सकते हैं कि Search Engine में अपनी Website और Content लाने का ये एक तरीका है। इसका मेन मकसद Traffic Generate करना है। अगर आप SEO के सभी रूल फॉलो करते हैं तो आपकी Website और Content भी टॉप पर शो हो सकते हैं।

Search Engine पर एक ही टॉपिक की बहुत सी Website होती हैं ऐसे में अपनी Website को पहले पेज पर लाना बेहद अहम हो जाता है। किसी भी टॉपिक को सर्च करने वाले यूजर्स ज्यादातर पहले पेज पर दिखाई जाने वाली Websites को ही तवज्जो देते हैं। जिसपर बने रहने के लिए हमें SEO की जरूरत पड़ती है। इससे काफी Traffic Generate होता है जिसका सीधा मतलब आपकी Earning से है। जितना Traffic Generate कर पाएंगे उतनी Earning कर पाएंगे।

क्या है SEO

ये Search Engine का ऐसा Algorithm है जो हमारी सर्च की गई Information का सही Result देने में हमारी मदद करता है। इसके लिए वो अपने Database में मौजूद Topic से जुड़ी जानकारी को तेज़ी से खंगालते हुए Index और Rank देता है जिसे Search Engine Research page भी कहते हैं।

SEO करते समय किन बातों का रखना है ध्यान

अब तक हम आपको बता चुके हैं कि असल में SEO क्या होता है और कैसे काम करता है। हालांकि Search Engine में आर्टिकल्स किस बेस पर रैंक होते हैं, किन बातों का हमें खयाल रखना चाहिए और क्या ज़रूरी है ये सभी बातें जानेंगे।

1. सबसे पहले आता है Domain Level

ये वो Factor है जो आपके Blog से Linked क्वॉलिटी Websites, domain name और page की ranking पर डिपेंड करता है। Domain name और Bloglinks काफी Important होते हैं।

2. Content Writing Techniques

जैसा की हम आपको बता चुके हैं कि आपका कंटेंट आपके लिए एक अहम रोल निभाता है। जब भी आप कंटेंट लिखें ध्यान रहे कि उसके Title में H1 और H2 Tags का इस्तेमाल जरूर करें। अगर आपको नहीं पता तो आपको बता दें कि इनका इस्तेमाल HTML में किया जाता है। इसके बाद आप Subheadings में H6 का इस्तेमाल करें। इसी के साथ Font Size को इतना बड़ा रखें कि Viewer आपके Content को आसानी से पढ़ पाएं।

3. Keyword & Content

ये वो फैक्टर है जिससे आपका On-page SEO अफेक्ट होता है। इसमें page Keywords, content quality, content type, content length पर डिपेंड होते हैं। अगर आप अपने content में ज्यादा से ज्यादा सही Keywords का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा। Keywords का आपको खास ख्याल रखना चाहिए और याद रहे जो भी कंटेंट आप लिख रहें हैं वो डिटेल्ड हो।

4. Keyword Usage

आप कंटेंट लिखने के बाद जो Keywords चुनेंगे वो तय करते हैं कि आपका कंटेंट लोग ढूंढ पाते हैं की नहीं। कोशिश करें कि उनमें से कुछ जरूरी Keywords अपने टाइटल में भी जरूर इस्तेमाल करें।

5. Traffic

इसका मतलब होता है कि कितने लोग आपका कंटेंट पढ़ने आ रहे हैं। फिर चाहे वो खुद से Search करके हो या फिर किसी मीडियम के द्वारा। अगर वो खुद Search करके आपके Blog तक पहुंच रहें हैं तो इससे आपको काफी फायदा होगा। आप Search में पहले पेज पर अपनी जगह बना पाएंगें। ये भी याद रखें कि इस दौरान आपके पेज का लोडिंग टाइम कम हो ताकि Viewer इंतज़ार करते-करते भाग ना जाए।

6. Domain Brand Value

इससे मतलब ये है कि अगर आप ऐसा कोई कंटेंट चूज़ कर रहे हैं जो पहले से media में फेमस है तो सावधान हो जाइए। दरअसल ऐसा कोई भी content करने से आपका सिर्फ नुकसान हो सकता है। पहले से फेमस ब्रैंड्स से आपकी टक्कर होना मुश्किल है और इससे आप आगे नहीं बढ़ पाएंगे इसलिए आपको कुछ ऐसा सोचना होगा जो ज्यादा फेमस न हो।

7. Social Profiles

अगर आप लोगों तक अपनी पहुंच को तेज़ी से बनाना चाहते हैं और फेमस होने का जुनुन है तो अपने Blog के Facebook, Twitter, Instagram, Google Plus और Youtube जैसे Platforms पर अपना पेज बनाइये ताकि आप हर जगह अपने काम का प्रचार कर सकें। Searching के दौरान Google इस पर काफी ध्यान देता है।

8. HTPPS Sites

जो भी Website HTPPS वाली होती हैं उन्हें बिलकुल सेफ माना जाता है। इसका मतलब है ऐसी किसी भी Website को खोलने से आप पर कोई Virus attack या फिर Fraud का कोई खतरा नहीं होता। Google भी ऐसी Websites को ज्यादा तवज्जो देता है और रिज़ल्ट्स में आगे रखता है।

और पढ़ें-

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here