लव जेहाद के खिलाफ योगी का एक्शन प्लान, धर्मांतरण पर लगाई जाएगी लगाम

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब प्रदेश में लव जेहाद की घटनाओं पर रोक लगाने की तैयारी में है। पिछले दिनों मेरठ की शालिनी यादव से फिजा बनी युवती का प्रकरण सामने आया था। जिसके बाद अब योगी सरकार इसके खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में है।

0
469

उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के मामले कई सालों से सामने आते रहे हैं। लेकिन इसके बारे में ना तो कोई सरकार बात करती है और ना कोई मीडिया हाउस। पाकिस्तान में तो लव जेहाद की घटनाएं आम हो गई हैं। लेकिन अब भारत भी इस मामले में पीछे नहीं रहा है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ, कानपुर और लखीमपुर खीरी में लड़कियों के साथ धोखाधड़ी कर प्रेम जाल में फंसाने की घटनाएं सामने आई है।

एक घटना ऐसी जिसमें सत्यता सामने आने के बाद पति ने अपनी पत्नी और अपनी बेटी का कत्ल कर दिया। इस तरह की घटना यह सिद्ध करती हैं कि यह सभी प्रेम कथाएं नहीं है बल्कि यह केवल धोखाधड़ी के मामले हैं। इसीलिए इन सभी मामलों पर विवश होकर राज्य की योगी सरकार अब धर्मांतरण पर रोक लगाने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्य योजना बनाने के निर्देश दे दिए हैं जिससे ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर से शालिनी यादव के अपहरण का राज खुला था। शालिनी का परिवार 29 जून से अपनी बेटी को ढूंढ रहा था। 2 दिन पहले ही परिवार को जब सच्चाई के बारे में पता चला, तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। दरअसल शालिनी यादव, शालिनी से फिजा बन चुकी थी। कानपुर की रहने वाली युवती शालिनी यादव 29 जून से ही लापता थी। उसने अपने घरवालों से परीक्षा देने का बहाना बनाया और कहा कि वह लखनऊ जा रही है। जब शालिनी घर नहीं लौटी तो परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फेसबुक पर वायरल एक वीडियो में शालिनी यादव यह बताती हुई नजर आ रही है कि घर वालों से परीक्षा का बहाना बनाकर जूही लाल कॉलोनी के रहने वाले मुस्लिम युवक के साथ धर्म परिवर्तन कर पहले कोर्ट मैरिज की और फिर दोनों ने निकाह कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here