उम्र महज एक नंबर के अलावा कुछ नहीं है, इस कहावत को सोशल मीडिया पर हर रोज कोई न कोई व्यक्ति साबित कर ही देता है। हाल ही में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। एक शख्स ने सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो पोस्ट करने के बाद उन हज़ारों लोगों को प्रेरित किया जो बढ़ती उम्र को बाधा मान कर घरों में कैद होने पर खुद को मजबूर कर देते हैं।
Today I have completed 62 years of my life and on this occasion completed 62.4 Kms run. Still ahead of my age 😊 pic.twitter.com/Q7IjVgmWyP
— Jasmer Singh Sandhu (@FlyingSandhu) August 25, 2020
62 साल के जसमेर सिंह संधू या यूं कहें कि फ्लाइंग संधू ने हाल ही में अपने 62वें जन्मदिन को खास तरीके से सेलिब्रेट किया। उन्होंने अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए 62.4 किलोमीटर की दौड़ लगाई और एक नया उदाहरण पेश किया।
Sharing the running details of My 62.4 km run. pic.twitter.com/VCVnzGMXQa
— Jasmer Singh Sandhu (@FlyingSandhu) August 25, 2020
संधू ने सोशल मीडिया पर दौड़ने का वीडियो भी पोस्ट किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “आज मैंने अपने जीवन के 62 साल पूरे कर लिए हैं और इस मौके पर 62.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी की है। अभी भी अपनी उम्र से आगे।” संधू को अपनी दौड़ पूरा करने में 7 घंटे 32 मिनट का समय लगा।