पाकिस्तान ने 80 साल पुराना हनुमान मंदिर तोड़ा, 20 हिंदू परिवार के घरों पर भी चलाया बुल्डोजर

पाकिस्तान में आज़ादी से पहले बने हनुमान मंदिर को अचानक तोड़ दिया गया। इसके अलावा मंदिर के आस पास रह रहे 20 हिंदू परिवारों के घरों पर भी बुल्डोजर चलाया गया। प्राचीन मंदिर कराची के लायरी में था

0
627

पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओ पर अत्याचार कम होने का नाम ही नहीं ले रहें है। एक बार फिर इन हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचा कर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने अपने नापाक इरादों को जाहिर कर दिया है। दरअसल हाल ही में पाकिस्तान के कराची में बने प्राचीन हनुमान मंदिर को तोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि इस मंदिर के आस पास 20 हिन्दू परिवार रहते थे।

कहा जा रहा है स्थानीय प्रशासन की मदद से मंदिर के साथ उन 20 हिन्दू परिवारों के घरों को भी तोड़ दिया गया जो मंदिर के आस पास रहते थे। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर के पुजारी का आरोप है कि मंदिर लॉकडाउन के चलते पिछले काफी समय से बंद था। कराची के बाहरी इलाके लायरी की जमीन एक बिल्डर ने कॉलोनी बनाने के लिए खरीदी थी। जिसके चलते बिल्डर ने 20 हिन्दू परिवारों के घर के साथ वहाँ बने हनुमान मंदिर को तोड़ दिया।

फ़िलहाल इस मामले को लेकर पाकिस्तान सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। गौरतलब है पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओ के ऊपर अत्याचार का ये कोई पहला मामला नहीं है कुछ ही समय पहले इस्लामाबाद में बनने वाले कृष्ण मंदिर को लेकर काफी विरोध हुआ था। पाकिस्तान के मानव अधिकार ने भी इस बात का माना है कि पाक में रह रहे हिंदुओं के ऊपर होने वाले अत्याचार में कोई कमी नहीं आयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here