पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओ पर अत्याचार कम होने का नाम ही नहीं ले रहें है। एक बार फिर इन हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचा कर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने अपने नापाक इरादों को जाहिर कर दिया है। दरअसल हाल ही में पाकिस्तान के कराची में बने प्राचीन हनुमान मंदिर को तोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि इस मंदिर के आस पास 20 हिन्दू परिवार रहते थे।
कहा जा रहा है स्थानीय प्रशासन की मदद से मंदिर के साथ उन 20 हिन्दू परिवारों के घरों को भी तोड़ दिया गया जो मंदिर के आस पास रहते थे। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर के पुजारी का आरोप है कि मंदिर लॉकडाउन के चलते पिछले काफी समय से बंद था। कराची के बाहरी इलाके लायरी की जमीन एक बिल्डर ने कॉलोनी बनाने के लिए खरीदी थी। जिसके चलते बिल्डर ने 20 हिन्दू परिवारों के घर के साथ वहाँ बने हनुमान मंदिर को तोड़ दिया।
Hanuman temple in Lyari razed down. Hindu community says the builder took advantage of the Covid-19 lockdown to demolish the worship place. pic.twitter.com/PHMN8Am8g4
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) August 21, 2020
फ़िलहाल इस मामले को लेकर पाकिस्तान सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। गौरतलब है पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओ के ऊपर अत्याचार का ये कोई पहला मामला नहीं है कुछ ही समय पहले इस्लामाबाद में बनने वाले कृष्ण मंदिर को लेकर काफी विरोध हुआ था। पाकिस्तान के मानव अधिकार ने भी इस बात का माना है कि पाक में रह रहे हिंदुओं के ऊपर होने वाले अत्याचार में कोई कमी नहीं आयी है।