अब गाय का इलाज करवाने के लिए भी देनी होगी फीस

0
376

मध्य प्रदेश | पूरे देश में गाय को लेकर हो रही राजनीति अभी तक खत्म नहीं हुई है। ताज़ा मामला मध्य प्रदेश से आया है। जहाँ कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने पशु संजीवनी की मुफ्त सेवा बंद कर दी है। इसके चलते अब राज्य में मवेशियों के इलाज के लिए भी फीस देनी होगी। इसके लिए सरकार ने 100 रुपए फीस तय कर दी है। एक मवेशी के इलाज के लिए उसके मालिक को यह राशि अदा करना होगी।

वहीं कमलनाथ सरकार के इस कदम को राज्य के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह ने शर्मनाक बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुफ्त पशु संजीवनी योजना में फीस का प्रावधान कर पशुपालकों, गौ माता व अन्य बेजुबान जानवरों के साथ भी अन्याय किया है। इलाज के अभाव में कई बेजुबान असमय मारे जाएंगे। इधर, विभाग के अधिकारियों की दलील है कि लोग मामूली समस्याओं के लिए कॉल करते थे इसलिए फीस रखी गई है।

गौरतलब है कि पिछले साल 2 अक्टूबर को तत्कालीन सीएम शिवराज सिहं ने पशु संजीवनी योजना शुरू की थी, जिसमें मवेशियों का इलाज मुफ्त में होता था।

कमलनाथ सरकार ने इस तरह से फ़ीस तय की है-

  • गाय, भैंस, घोड़ा आदि बड़े पशु – 100 रुपए प्रति पशु
  • भेड़, बकरी आदि छोटे पशु – 100 रुपए प्रति एक से दस पशु
  • कुत्ता – 100 रुपए प्रति पशु
  • कुक्कुट – 100 रुपए प्रति एक से 40 मुर्गी
  • टीकाकरण शुल्क – 100 रुपए एक से दस पशुओं के लिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here