पूरा विश्व इस समय कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। हर तरफ निराशा का वातावरण है। गणेश चतुर्थी का पर्व भी पास आ चुका है। मूर्तिकारों को इस बार घाटा तो बहुत हुआ है लेकिन मूर्तिकार अपनी फितरत और कलाकारी के अनुसार हर साल की तरह नई मूर्ति बना रहे हैं। ठीक ऐसी ही एक मूर्ति महाराष्ट्र में बनाई गयी है। महाराष्ट्र में मूर्ति बनाने वाले प्रांजल आर्ट्स के कलाकार नितिन रामदास चौधरी ने एक मूर्ति तैयार की है जो भक्तों को आशीर्वाद के साथ-साथ सैनेटाइज भी करेंगी। उनका कहना है कि वे हर साल अलग-अलग थीम के हिसाब से मूर्ति बनाते हैं।
मूर्तिकार ने बताया कि जैसे गणपति हमारे विघ्न हरते हैं। वैसे ही अब गणपति जी को कोरोना महामारी से हमारी सुरक्षा करनी होगी। उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा बनाई गयी मूर्ति की खासियत ये है कि गणपति जी मूर्ति को स्पर्श करते ही उसमें से सैनिटाइज़र का छिड़काव प्रारम्भ हो जाएगा। जिससे जो लोग बप्पा के दर्शन करेंगे बप्पा उन्हें कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाने कि कोशिश करेंगे। चौधरी ने बताया कि उन्हें गोवा और कोलकाता से भी इस तरह की मूर्ति की बुकिंग मिली है। उन्होंने बताया कि ग्राहक घर बैठे मूर्ति बुक करा सकते हैं वे खुद आपके घर तक मूर्ति पंहुचा देंगे।
Image Source: Tweeted By @ANI