कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाये जाने के बाद डेमोक्रेटिक के कन्वेंशन में गूंजे गीता के श्लोक

कमला हैरिस की मां भारतीय और पिता जमैका के निवासी हैं। कमला हैरिस के मां के गांव तमिलनाडु में भी खुशी का माहौल है। तमिलनाडु में भी उनके गाँव के लोगों ने पोस्टर लगाकर उनकी जीत के लिए दुआएं मांगी हैं।

0
504

वाशिंगटन। भारतीय मूल की कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी स्वीकार करते हुए एक संबोधन में कहा कि 100 साल पहले महिलाओं को वोट देने का अधिकार मिला था। अफ्रीकी अमेरिकी महिलाओं को इसके लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा। कमला हैरिस पहली अफ्रीकी अमेरिकी और दक्षिण एशियाई महिला हैं जिन्हें इतनी बड़ी राजनीतिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए टिकट मिला है।

कमला हैरिस की मां भारतीय और पिता जमैका के निवासी हैं। कमला हैरिस के मां के गांव तमिलनाडु में भी खुशी का माहौल है। तमिलनाडु में भी उनके गाँव के लोगों ने पोस्टर लगाकर उनकी जीत के लिए दुआएं मांगी हैं। पोस्टर पर लोग कमला हैरिस के नाना पीवी गोपालन का नाम लिखते हुए जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।

डेमोक्रेटिक पार्टी के नेशनल कंवेंशन की शुरुआत ऑनलाइन सर्वधर्म प्रार्थना सभा में वेदों एवं महाभारत के श्लोकों व सिख धर्म की अरदास के साथ हुई। टेक्सास में चिन्मय मिशन की फॉलोअर ने मंत्रोच्चार किया और विस्कोन्सिन गुरुद्वारा से जुड़े सिख समुदाय के एक नेता ने अरदास की। पहले कंवेंशन की शुरुआत में टेक्सास की एटार्नी नीलिमा गोनुगुंटला ने कहा, ”भारतीय मूल की पहली महिला को उपराष्ट्रपति पद व राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर जो बिडेन को नामित करने वाले हैं तो हम भगवान का आह्वान करते हैं और हिंदू ग्रंथों से प्रेरणा की उम्मीद रखते हैं।”

आपको बता दें कि डेमोक्रेटिक पार्टी ने मंगलवार को जो बिडेन को औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में भी चुन लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here