15 अगस्त 2020 की शाम जब पूरा देश आज़ादी के जश्न में डूबा हुआ था ठीक उसी समय भारतीय टीम के एक सितारे ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। महेंद्र सिंह धोनी के अचानक सन्यास की घोषणा ने हर किसी को हैरान कर दिया। फैंस को जिसका डर था वही हुआ। धोनी ने बिना कोई फेयरवेल मैच खेले सन्यास की घोषणा कर दी।
धोनी के रिटायरमेंट के बाद से ही फैंस उनके लिए फेयरवेल मैच की मांग कर रहे हैं। जिस पर अब BCCI ने भी अपनी सफाई दी है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि बोर्ड भी विदाई मैच के लिए धोनी से बात कर रहा है। अगर धोनी फेयरवेल मैच के लिए तैयार नहीं होते तो उसके लिए BCCI के पास दूसरा रास्ता भी है। धोनी विदाई मैच के लिए राज़ी नहीं होते तो उनके लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, “अभी भारतीय टीम की कोई इंटरनेशनल सीरीज नहीं है। आईपीएल के बाद हम कुछ कर सकते हैं, क्योंकि धोनी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है। वे हर एक सम्मान के हकदार हैं। हम हमेशा से ही धोनी के लिए एक फेयरवेल मैच कराना चाहते थे, लेकिन धोनी एक अलग तरह के खिलाड़ी हैं। हम आईपीएल के दौरान उनसे बात जरूर करेंगे। उनकी सहमति के बाद सही जगह पर एक मैच या सीरीज जरूर कराएंगे। चाहे वे मानें या नहीं, हम उनके लिए एक सम्मान समारोह कराएंगे। उनका सम्मान करना हमारे लिए गर्व की बात होगी।”