दिल की धड़कन भी अब स्मार्ट, धड़कन को भी कर सकेंगे ईमेल

0
376

भारतीय वैज्ञानिकों का पुरे विश्व में बोल बाला रहता था, हमारे वैज्ञानिक कई तरह की तकनीकों की खोज भी करते रहते हैं।अभी हाल ही में आईआईटी बॉम्बे की लैब में स्मार्ट स्टेथोस्कोप को बनाया गया है, जो ब्लूटूथ और इंटरनेट की तकनीक से लैस है, इसके साथ ही ये स्मार्ट स्टेथोस्कोप ऐप के जरिए डॉक्टर को आपके दिल की धड़कन की रीडिंग ईमेल या वॉट्सएप की मदद से भेज भी सकता है।

इस स्मार्ट स्टेथोस्कोप को ‘आयु सिंक’ नाम दिया गया है। ‘आयु सिंक’ की मदद से धड़कन को ‘आयु शेयर’ एप के जरिए रिकॉर्ड किया जाता है। ऐप से ध्वनि का फोनो कार्डियो-ग्राफ भी बनाया जा सकता है, जो दिल की धड़कन की गति समझने में मदद करता है। फ़िलहाल इसकी कीमत 14 हजार रुपए है।

इसमें एक और खास बात ये है कि यह स्टेथोस्कोप बीमारियों की स्क्रीनिंग और बच्चों के दिल में छेद का पता लगाने में भी मदद करेगा। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग तीन जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हेल्थ प्राइमरी सेंटर के लिए एडवांस तकनीक वाले 100 स्टेथोस्कोप खरीदेगा। इसका ऑर्डर 18 अक्टूबर को दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here