VIVO की जगह Dream 11 बना आईपीएल 2020 का नया स्पॉन्सर

VIVO के आईपीएल की टाइल स्पॉन्सरशिप से पीछे हटने के बाद Dream 11 आईपीएल 2020 का नया स्पॉन्सर बन गया है। Dream 11 ने 222 करोड़ में आईपीएल के लिए स्पॉन्सरशिप राइट्स हासिल किए हैं।

0
524

आईपीएल के स्पॉन्सरशिप से चीनी कंपनी VIVO के हटने के बाद 2020 आईपीएल के लिए नए स्पॉन्सर का ऐलान कर दिया गया है। पतंजलि और TATA जैसी बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए Dream 11 ने आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सरशिप के अधिकार हासिल कर लिए हैं। Dream 11 ने 222 करोड़ में आईपीएल 2020 के लिए स्पॉन्सरशिप राइट्स ख़रीदे हैं।

न्यूज एजेंसी ANI ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। आईपीएल चेयरमैन ने ANI को बताया कि Dream 11 ने 222 करोड़ में डील फाइनल कर आईपीएल 13 के स्पॉन्सरशिप राइट्स को खरीद लिया है। यानी की अब UAE में खेले जाने वाला आईपीएल का 13वां सीजन “Dream 11 IPL 2020” के नाम से जाना जाएगा।

बता दें कि इस बार VIVO कंपनी के आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर से पीछे हटने के बाद BCCI ने आईपीएल 13 के लिए नए स्पॉन्सर की गाइडलाइन्स जारी की थी। पतंजलि और TATA इस रेस में सबसे आगे थे लेकिन अचानक Dream 11 ने बाजी मार कर सभी को हैरान कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here